किसान कर्ज माफी पर राजनीति गर्माई: गोवा में बोले राहुल गांधी – पंजाब में सबका कर्जा माफ; सुखबीर CM चन्नी से बोले- उन्हें हकीकत बताएं

किसान कर्ज माफी पर राजनीति गर्माई: गोवा में बोले राहुल गांधी – पंजाब में सबका कर्जा माफ; सुखबीर CM चन्नी से बोले- उन्हें हकीकत बताएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Politics Heats Up On Farmer Loan Waiver, Rahul Gandhi Said In Goa Everyone’s Loan Is Waived In Punjab; Sukhbir Told CM Channi Tell Him The Reality

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
किसान कर्ज माफी पर राजनीति गर्माई: गोवा में बोले राहुल गांधी – पंजाब में सबका कर्जा माफ; सुखबीर CM चन्नी से बोले- उन्हें हकीकत बताएं

गोवा में लोगों से बात करते राहुल गांधी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गोवा में दिए बयान से पंजाब में राजनीति गर्मा गई है। राहुल ने गोवा में कहा कि हमने पंजाब में किसानों के सब कर्जे माफ कर दिए। चाहे तो लोग पंजाब जाकर इसको कन्फर्म कर सकते हैं। राहुल के इस बयान पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल मैदान में कूद पड़े। उन्होंने CM चरणजीत चन्नी को टैग करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पंजाब की हकीकत के बारे में बताएं। पंजाब में किसानों से जुड़े हर मुद्दे पर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले से पीछे नहीं हटते।

गोवा में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के कर्ज माफ करने के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा। सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा किया। आप लोग पंजाब जाकर इसे कन्फर्म कर सकते हो। हमारे मेनिफेस्टो में जो भी है, वह सिर्फ वादा नहीं बल्कि गारंटी है।

सुखबीर बादल ने साधा निशाना

सुखबीर बादल ने साधा निशाना

राहुल गांधी का बयान आते ही अकाली प्रधान सुखबीर बादल ने हमला बोल दिया। उन्होंने राहुल गांधी को कहा कि इस बयान के बारे में वो पूरी और बिना शर्त कर्ज माफी की रिपोर्ट शेयर करें। जिसके बारे में उन्होंने 2017 में पंजाब के किसानों से वादा किया था। सुखबीर ने कहा कि राहुल बताएं कि किस किसान का कितना कर्जा माफ किया गया। इसी के बाद में उन्होंने सीएम चन्नी को हकीकत बताने को कहा।

पिछली बार कैप्टन का था वादा

2017 में कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ी थी। तब कैप्टन ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्राइवेट और सरकारी बैंकों के साथ सहकारी और आढ़तियों का कर्जा भी सरकार माफ करेगी। हालांकि सरकार कर्ज माफी का दावा करती है लेकिन विपक्षी दल इससे सहमत नहीं। पंजाब में जल्द चुनाव की घोषणा होने वाली है। ऐसे में यह मुद्दा फिर से जोर पकड़ता जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *