किसान आंदोलन पर BJP प्रधान ने उठाए सवाल: PM मोदी की घोषणा से किसान नेताओं की दुकान बंद हुई; अब दिल्ली बॉर्डर पर क्यों बैठे हुए?

किसान आंदोलन पर BJP प्रधान ने उठाए सवाल: PM मोदी की घोषणा से किसान नेताओं की दुकान बंद हुई; अब दिल्ली बॉर्डर पर क्यों बैठे हुए?

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • The BJP Chief Raised Questions On The Farmers’ Movement, Due To The Announcement Of PM Modi, The Shops Of The Farmers’ Leaders Were Closed; Why Are You Sitting On The Delhi Border Now?

चंडीगढ़11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
किसान आंदोलन पर BJP प्रधान ने उठाए सवाल: PM मोदी की घोषणा से किसान नेताओं की दुकान बंद हुई; अब दिल्ली बॉर्डर पर क्यों बैठे हुए?

भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा।

विवादित कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी आंदोलन खत्म न करने पर पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा ने किसान नेताओं पर हमला बोला है। चंडीगढ़ में शर्मा ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की घोषणा से किसान नेताओं की दुकान बंद हो गई। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है। अब उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। कानून वापसी के बाद वह दिल्ली बॉर्डर पर क्यों बैठे हुए हैं? उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस हो चुके हैं। ऐसे में अब किसान संगठनों को दिल्ली बॉर्डर से वापस आ जाना चाहिए। पीएम ने MSP पर पहले ही कमेटी बनाने की बात कह दी है। जिसमें किसान, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट और अफसर शामिल होंगे।

कृषि कानून वापसी के बाद अकाल तख्त जत्थेदार ने यह बातें कहीं थी

कृषि कानून वापसी के बाद अकाल तख्त जत्थेदार ने यह बातें कहीं थी

अकाल तख्त जत्थेदार के बयान का स्वागत

भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा ने अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बयान का भी धन्यवाद किया। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि किसान आंदोलन के जरिए कुछ ग्रुप सिखों को भारत सरकार और हिंदुओं से लड़वाना चाहते थे। पीएम मोदी ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।

कैप्टन अकेले जिम्मेदार नहीं, मंत्री तो अब भी वही

पंजाब की दुर्दशा के लिए शर्मा ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अकेले कैप्टन अमरिंदर सिंह जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भी ज्यादातर मंत्री कैप्टन सरकार वाले हैं। चेहरा बदलने से पंजाब के लोगों का दुख नहीं बदलेगा। पंजाब में खाली खजाने के लिए सीएम चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, मंत्री और सभी कांग्रेसी MLA जिम्मेदार हैं।

चन्नी और केजरीवाल में खाली पिटारे का कंपीटिशन

अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में खाली पिटारे को लेकर सीएम चन्नी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच कंपीटिशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद को आम आदमी कहते हैं लेकिन फिर 3 करोड़ की गाड़ियां नहीं खरीदते।

सिद्धू का पाक प्रेम तो नशा और आतंकवाद रोकने को कहे

अश्वनी शर्मा ने कहा कि नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम अक्सर उबाल मारता है। अगर पाक पीएम उनका बड़ा भाई है तो उसे कहे कि पंजाब में नशा न भेजे। वह सीमा पर आतंकवाद का समर्थन न करे। उन्होंने कहा कि पठानकोट आर्मी कैंट के बाहर हुआ ग्रेनेड हमला भी सिद्धू का पाक प्रेम है। शर्मा ने कहा कि किसी का व्यक्तिगत प्रेम देश से बड़ा नहीं हो सकता।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *