किसानों के धरने में शामिल हुए CM चन्नी: रोपड़-चमकौर साहिब टोल बैरियर पर पहुंचे; बोले- आंदोलन जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाएंगे स्टेडियम

किसानों के धरने में शामिल हुए CM चन्नी: रोपड़-चमकौर साहिब टोल बैरियर पर पहुंचे; बोले- आंदोलन जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाएंगे स्टेडियम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • CM Channi Reached The Farmers’ Dharna, Joined The Ropar Chamkaur Sahib Toll Barrier; Told Farmer Leaders Where I Need, I Will Come

जालंधर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किसानों के धरने में शामिल हुए CM चन्नी: रोपड़-चमकौर साहिब टोल बैरियर पर पहुंचे; बोले- आंदोलन जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाएंगे स्टेडियम

धरने में किसानाें के साथ बैठे CM चरणजीत चन्नी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के लिए किसान आंदोलन खत्म करवा समर्थन जुटाने से पहले पंजाब कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को अचानक किसानों के धरने में पहुंच गए। रोपड़-चमकौर साहिब टोल बैरियर से गुजरते वक्त सीएम ने काफिला रोका। इसके बाद वह किसानों के बीच जाकर बैठ गए।

वहां CM चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। केंद्र सरकार के बनाए कृषि सुधार कानून किसानों के हित में नहीं हैं। केंद्र इन्हें तुरंत वापस ले। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से अपील की कि जहां भी उनकी जरूरत हो, वो उन्हें बुलाएं। वह खुद चलकर किसानों के पास पहुंचेंगे।

CM चन्नी से गले मिलती बुजुर्ग महिला तेज कौर

CM चन्नी से गले मिलती बुजुर्ग महिला तेज कौर

आंदोलन में मरे किसानों की याद में बनेगा स्टेडियम
CM चरणजीत चन्नी ने गांव में एक करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की। यह स्टेडियम किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाया जाएगा। इसे चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव हरिपुर में बनाया जाएगा।

बुजुर्ग महिला के घर खाना खाते CM चन्नी

बुजुर्ग महिला के घर खाना खाते CM चन्नी

बुजुर्ग से गले मिले चन्नी, वहीं खाया खाना
इस दौरान चरणजीत चन्नी अपने चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। वह पंचायत को चैक देने गांव सालापुर पहुंचे। वहां उन्हें बुजुर्ग तेज कौर मिलीं। जिनसे वह गले मिले और फिर उन्हीं के घर में सादा खाना भी खाया।

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन से पहले दिखाई सक्रियता
कैप्टन अमरिंदर सिंह कह चुके हैं कि वो नई पार्टी बना रहे हैं। इसके बाद BJP से गठबंधन करेंगे। हालांकि इसके लिए उन्होंने किसान आंदोलन खत्म करने की शर्त रखी थी। उन्होंने किसान आंदोलन का जल्द हल निकलने की भी उम्मीद जताई थी। पंजाब में कांग्रेस शुरू से किसान आंदोलन के समर्थन में रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM पद से हटाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बयानबाजी तो की लेकिन कोई पहल नजर नहीं आई। इसी वजह से अब चन्नी धरने में पहुंच गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *