किसानों की नाराजगी के बीच CM की PM से मुलाकात: जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर दी मनोहर लाल ने मोदी को शुभकामनाएं, खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन

किसानों की नाराजगी के बीच CM की PM से मुलाकात: जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर दी मनोहर लाल ने मोदी को शुभकामनाएं, खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन

[ad_1]

रेवाड़ी/दिल्ली34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किसानों की नाराजगी के बीच CM की PM से मुलाकात: जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर दी मनोहर लाल ने मोदी को शुभकामनाएं, खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात करते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार देर शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। किसान आंदोलन के बीच हुई PM नरेंद्र मोदी और CM मनोहर लाल की मीटिंग में करनाल में हुए घटनाक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर शुभकामनाएं भी दी।

प्रधानमंत्री के निवास पर हुई करीब 1 घंटे की बैठक के दौरान हरियाणा के अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देने के साथ ही हरियाणा में किसान आंदोलन सहित अन्य मुद्दों पर बात की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन की स्थिति के बारे में पूछा था। इसके अलावा करनाल की घटना के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही मनोहर लाल ने बताया कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते बंद रास्तों को खोलने के निर्देश दिए उस पर भी जनता से चर्चा हुई है।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच ऐसे समय में मुलाकात हुई है, जब हरियाणा में लंबे समय से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को हरियाणा में शुरू की गई नई योजनाओं के अलावा अन्य कई मुद्दों पर बात की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के शिलान्यास को लेकर भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत सहित राइट टू सर्विस कमिशन के सॉफ्टवेयर के अलावा नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री को KMP के साथ बन रहे रेलवे ऑर्बिटल कोरिडोर के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है। मंत्री ने बताया कि दिल्ली दौरे पर और कोई मुलाकात नहीं है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *