किन्नौर में फिर दरके पहाड़, देखिए हाईवे का हाल: चीख-पुकार के बीच राहत और बचाव कार्य जारी, मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा

किन्नौर में फिर दरके पहाड़, देखिए हाईवे का हाल: चीख-पुकार के बीच राहत और बचाव कार्य जारी, मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा

[ad_1]

शिमला4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किन्नौर में फिर दरके पहाड़, देखिए हाईवे का हाल: चीख-पुकार के बीच राहत और बचाव कार्य जारी, मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा

शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर मलबे में दबा ट्रक।

हिमाचल प्रदेश में कुदरत की आफत थमने का नाम नहीं ले रही। बरसात के मौसम में पहड़ों में हो रही लैंडस्लाइड की घटनाओं से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। ताजा घटना राज्य के किन्नौर जिले की है, जहां पहाड़ों से चट्टानें अचानक शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर आ गिरी। इस हादसे के बाद घटनास्थल के क्या हालात हैं, आईए इन तस्वीरों के जरिए देखते हैं-

किन्नौर में पहाड़ दरकने से हाईवे पूरी तरह बंद हो गया।

किन्नौर में पहाड़ दरकने से हाईवे पूरी तरह बंद हो गया।

इस हादसे में मूरंग से हरिद्वार जा रही हिमाचल परिवहन पथ निगम (HRTC) की एक बस, एक ट्रक और 4 अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए।

पहाड़ों के मलबे की चपेट में आई कार और ट्रक।

पहाड़ों के मलबे की चपेट में आई कार और ट्रक।

घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।

नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ों से गिरे पत्थर।

नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ों से गिरे पत्थर।

इससे पहले गत 25 जुलाई को भी किन्नौर में भूस्खलन के बाद एक पहाड़ी से चट्‌टानें नीचे आ गिरी थीं। हादसे में 9 टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी।

राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे आईटीबीपी के जवान।

राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे आईटीबीपी के जवान।

चट्टानें इतनी तेज रफ्तार में पहाड़ से नीचे गिरीं कि उनकी चपेट में आने से बस्पा नदी का पुल तक टूट गया था। इस घटना में हिमाचल घूमने गए राजस्थान के 4, छत्तीसगढ़ के 2 और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के पर्यटकों की मौत हो गई थी।

शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर गिरे पत्थर।

शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर गिरे पत्थर।

चलती बस पर गिरा पहाड़:किन्नौर-हरिद्वार हाईवे पर एक बस और दो कारें चट्टानों की चपेट में आए, एक यात्री की मौत; 60 से ज्यादा मलबे में दबे

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *