कांग्रेस भवन का चार्ज संभालेंगे सिद्धू: नया AG नियुक्त कर रही सरकार; CM चन्नी भी होंगे साथ; इस्तीफे के बाद से नहीं आए थे ऑफिस

कांग्रेस भवन का चार्ज संभालेंगे सिद्धू: नया AG नियुक्त कर रही सरकार; CM चन्नी भी होंगे साथ; इस्तीफे के बाद से नहीं आए थे ऑफिस

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Sidhu Will Take Charge Of Congress Bhavan, The Government Is Setting Up A New AG; CM Channi Will Also Be With Him; Did Not Come To Office After Resignation

चंडीगढ़22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस भवन का चार्ज संभालेंगे सिद्धू: नया AG नियुक्त कर रही सरकार; CM चन्नी भी होंगे साथ; इस्तीफे के बाद से नहीं आए थे ऑफिस

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू आज चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में चार्ज संभालेंगे। उनके साथ CM चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी भी रहेंगे। कैबिनेट मीटिंग से पहले दोपहर करीब ढाई बजे सिद्धू कांग्रेस भवन पहुंचेंगे। कैबिनेट में ही नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति पर भी मुहर लग सकती है। नवजोत सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। वह पंजाब के नए एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल और डीजीपी इकबालप्रीत सहोता की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे। हालांकि 5 नवंबर को उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था।

सिद्धू ने पहले 23 जुलाई को कांग्रेस भवन का चार्ज संभाला था

सिद्धू ने पहले 23 जुलाई को कांग्रेस भवन का चार्ज संभाला था

सिद्धू की चली, AG को हटाया, DGP भी बदले जाएंगे

नवजोत सिद्धू जिद पर अड़ गए कि AG एपीएस देयोल को हटाया जाए। सिद्धू का कहना था कि एडवोकेट देयोल ने बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड केस के प्रमुख आरोपी पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाई। ऐसे में वह सरकार को इंसाफ नहीं दिला पाएंगे। सरकार ने उनकी जिद मान एजी को हटा दिया।

दूसरा सिद्धू DGP इकबालप्रीत सहोता को हटाने की मांग कर रहे हैं। सिद्धू का कहना है कि बेअदबी की पहली SIT के प्रमुख रहे सहोता ने तत्कालीन बादल सरकार को क्लीन चिट दी थी। सरकार ने तय किया कि UPSC को अफसरों के नाम भेजे हैं। वहां से पैनल आने के बाद सहोता को भी हटा दिया जाएगा।

कांग्रेस हाईकमान के बाद अब CM चन्नी को सिद्धू की सुननी पड़ रही है

कांग्रेस हाईकमान के बाद अब CM चन्नी को सिद्धू की सुननी पड़ रही है

अब संगठन बनाने और प्रचार पर फोकस

पंजाब में पिछले साल जनवरी से कांग्रेस के संगठन भंग चल रहे हैं। सिद्धू ने जुलाई में पंजाब कांग्रेस चीफ का पद संभाला। हालांकि उसके बाद का वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम की कुर्सी से हटाने में निकल गया। चरणजीत चन्नी नए सीएम बन गए।

कांग्रेस को उम्मीद थी कि अब सिद्धू खुलकर पार्टी का काम करेंगे। लेकिन सिद्धू का सीएम चन्नी से भी अफसरों की नियुक्ति पर टकराव हो गया। हालांकि अब मामला सुलझने के बाद कांग्रेस का फोकस संगठन बनाने और अगले साल होने वाले चुनाव के प्रचार पर रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *