कश्मीर में फिर BJP नेता की हत्या: कुलगाम में आतंकियों ने जावीद अहमद को गोली मारी, 5 दिन पहले एक नेता के घर हुए हमले में गई थी 2 साल के मासूम की जान

कश्मीर में फिर BJP नेता की हत्या: कुलगाम में आतंकियों ने जावीद अहमद को गोली मारी, 5 दिन पहले एक नेता के घर हुए हमले में गई थी 2 साल के मासूम की जान

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir BJP Leader Murder Case Update; Javeed Ahmad Dar Killed By Terrorists In Kulgam

श्रीनगर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कश्मीर में फिर BJP नेता की हत्या: कुलगाम में आतंकियों ने जावीद अहमद को गोली मारी, 5 दिन पहले एक नेता के घर हुए हमले में गई थी 2 साल के मासूम की जान

कुलगाम में जावीद अहमद डार पर आतंकियों ने तब गोलियां बरसाईं, जब वो अपने घर के बाहर टहल रहे थे।

आतंकवादियों ने कश्मीर में एक बार फिर भाजपा नेता को निशाना बनाया है। कुलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने भाजपा नेता जावीद अहमद डार पर गोलियां चलाईं। इस हमले में डार की मौत हो गई। 5 दिन पहले राजौरी में भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर आतंकवादियों ने ग्रेनेड अटैक किया था। इस हमले में 2 साल के मासूम वीर सिंह की मौत हो गई थी।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों के जवान।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों के जवान।

9 दिन में 3 भाजपा नेताओं पर हमला

  • 17 अगस्त: कुलगाम के ब्राजलू-जागीर में जावीद अहमद डार पर आतंकियों ने तब गोलियां बरसाईं, जब वो अपने घर के बाहर टहल रहे थे। आतंकियों ने डार पर कई गोलियां चलाईं, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • 12 अगस्त: आतंकवादियों ने रात के वक्त BJP के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर ग्रेनेड अटैक किया। उस वक्त जसबीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठे हुए थे। उनके भतीजे 2 साल के वीर की जान इस हमले में चली गई थी। जसबीर समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
  • 9 अगस्त: अनंतनाग में आतंकियों ने BJP नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। दिनदहाड़े आतंकवादियों ने चौराहे पर डार को गोली मारी थी।

2 साल के वीर सिंह की मौत पर राजौरी में गुस्सा

जसबीर के भतीजे वीर सिंह की मौत से राजौरी के लोगों में गुस्सा है। ग्रेनेड हमले में उसकी मौत के बाद जिल में प्रदर्शन हुए थे। एक दिन का बंद भी बुलाया गया था। वीर सिंह की बुआ ने कहा था- आखिर उनके लाडले का क्या कसूर था। वीर भूखा सोया था, मां उसकी पसंद के आलू के चिप्स बनाने गई थी। उठाकर बेटे को खिला पाती, उससे पहले ही हमला हो गया। हमारा लाडला सो रहा था, सोता ही रह गया.. अब हमेशा के लिए सो गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *