कश्मीर में तिरंगा फहराकर जश्न मना: पीडीपी ने मातम का दिन बताया, चार आतंकी हमले भी हुए, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 निष्क्रिय करने की दूसरी वर्षगांठ
[ad_1]
- Hindi News
- National
- PDP Called A Day Of Mourning, Four Terrorist Attacks Also Took Place, Second Anniversary Of Abrogation Of Article 370 In Jammu And Kashmir
श्रीनगर/जम्मू38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्थानीय लाेगाें ने भी अनंतनाग के खनबल, बांदीपाेरा, बारामूला के पंजाल, पुलवामा, हंदवाड़ा सहित कई शहराें में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
जम्मू-कश्मीर काे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 काे निष्क्रिय करने की गुरुवार काे दूसरी वर्षगांठ पर भाजपा ने जश्न मनाया। स्थानीय लाेगाें ने भी अनंतनाग के खनबल, बांदीपाेरा, बारामूला के पंजाल, पुलवामा, हंदवाड़ा सहित कई शहराें में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे मातम का दिन बताया।
पीडीपी नेताओं ने श्रीनगर और जम्मू में काली पट्टी बांधकर मार्च भी निकाला। जम्मू में शिव सेना ने तिरंगा यात्रा निकाली। राज्य में चार आतंकी हमले भी इस दौरान हुए। पीपुल्स अलायंस फाॅर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की नेशनल काॅन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर पर बैठक हुई। पीएजीडी ने पांच अगस्त 2019 के पहले की स्थिति बहाल करने की मांग दाेहराई। पीएजीडी में पीडीपी सहित पांच दल शामिल हैं।
कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में ‘सेल्फ गोल’ करने में लगे: माेदी
इधर, पीएन नरेंद्र माेदी ने गुरुवार काे यूपी में गरीब कल्याण याेजना अन्नाेत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। कॉन्फेंसिंग के जरिए पीएम ने कहा- ‘जब देश कीर्तिमान हासिल कर रहा है, तब विपक्ष संसद ठप कर रहा है। एक तरफ देश जीत के लक्ष्य के साथ गोल कर रहा है। दूसरी तरफ कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में ‘सेल्फ गोल’ कर रहे हैं।’ पीएम ने कहा- ‘देश कैसे बदल रहा है, क्या हासिल कर रहा है, इससे विपक्ष के नेताओं को कोई सरोकार नहीं है। वह देश की भावना आहत करने में जुटे हैं।
[ad_2]
Source link