करनाल धरना खत्म होते ही अपने इलाकों में डटे किसान: हांसी में भाजपा विधायक विनोद भ्याणा का विरोध, 5 मिनट ही चल सका कार्यक्रम; रास्ता रोककर सड़क पर लेटे प्रदर्शनकारी

करनाल धरना खत्म होते ही अपने इलाकों में डटे किसान: हांसी में भाजपा विधायक विनोद भ्याणा का विरोध, 5 मिनट ही चल सका कार्यक्रम; रास्ता रोककर सड़क पर लेटे प्रदर्शनकारी

[ad_1]

हिसार36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
करनाल धरना खत्म होते ही अपने इलाकों में डटे किसान: हांसी में भाजपा विधायक विनोद भ्याणा का विरोध, 5 मिनट ही चल सका कार्यक्रम; रास्ता रोककर सड़क पर लेटे प्रदर्शनकारी

विधायक का विरोध करते हुए किसान।

करनाल में किसानों द्वारा किए जा रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को प्रशासन के साथ बातचीत के बाद शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो गया। इस प्रदर्शन के खत्म होने के साथ ही राज्य के किसान अपने-अपने इलाकों में फिर से एक्टिव हो गए। शनिवार देर शाम को ही हांसी में किसानों ने भाजपा विधायक विनोद भ्याणा का विरोध किया। किसानों ने विधायक को जीतपुरा गांव में घुसने से रोकने के लिए सड़क को ब्लॉक कर दी। किसानों के विरोध के देखते हुए विधायक को अपना कार्यक्रम 5 मिनट में ही खत्म करके वहां से निकलना पड़ा। हालात को काबू में रखने के लिए भारी पुलिसबल को वहां पर तैनात किया गया।

रास्ता रोककर खड़े किसान

रास्ता रोककर खड़े किसान

इस बारे में किसान नेता विकास सीसर व कुलदीप खरड़ ने बताया कि किसानों को करनाल में व्यस्त देखकर भाजपा नेताओं ने अपने कार्यक्रम शुरू कर दिए थे। जैसे ही जिले में आने के बाद उनको पता लगा कि भाजपा विधायक विनोद भ्याणा पार्टी के मंडल स्तर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जीतपुरा व अनिपुरा गांव में जाने वाले हैं। इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में किसान भाजपा विधायक का विरोध करने के लिए जीतपुरा जाने वाली सड़क पर जमा हो गए। किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध की सूचना मिलते ही हांसी पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को रोड से हटाया।

5 मिनट में ही कार्यक्रम खत्म करके लौटे विधायक
इस दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाकर व नारेबाजी करके विधायक का विरोध किया। भारी विरोध को देखते हुए भाजपा विधायक विनोद भ्याणा 5 मिनट में ही कार्यक्रम खत्म करके वहां से लौटने लगे तो किसानों ने फिर से सड़क पर कब्जा कर लिया और बेरिकेडिंग करके सड़क पर ही बैठ गए। पुलिस के साथ काफी देर तक चले हंगामे के बाद विधायक को वहां से निकाला जा सका। इसके बाद विधायक का अनिपुरा का कार्यक्रम भी रद्द हो गया। किसानों के अनुसार जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापिस नहीं लेती है उनका विरोध इसी तरह से जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *