करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मॉडल का फोटोशूट: बिना सिर ढंके खिंचवाई तस्वीरें; सिख संगठन बोले- इमरान और पाकिस्तान सरकार पिकनिक स्पॉट न बनने दे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Model’s Photoshoot At Kartarpur Gurdwara In Pakistan, Photographs Posed Without Covering Their Heads; Sikh Organization Said Don’t Let Imran And Pak Government Become Picnic Spots
चंडीगढ़11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के सामने मॉडल की खिंचवाई फोटो।
पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में एक मॉडल के फोटोशूट पर विवाद छिड़ गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान सरकार से इस पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने इस पवित्र जगह को पिकनिक स्पॉट न बनने देने की मांग की है।
सिरसा ने मॉडल की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि गुरु नानक देव की पवित्र जगह पर ऐसा व्यवहार और कारगुजारी बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या यह मॉडल अपने धर्म की धार्मिक जगह पर पाकिस्तान में इस तरह के फोटोशूट कर सकती है।
गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के सामने मॉडल की फोटो, जिस पर विवाद हुआ।
पिकनिक स्पॉट न बनाएं पाकिस्तानी
मनजिंदर सिरसा ने पाक पीएम इमरान खान और पाकिस्तान सरकार को कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री करतारपुर साहिब को पाकिस्तान के लोगों द्वारा पिकनिक स्पॉट बनाने के ट्रेंड को तुरंत रोका जाना चाहिए। मॉडल ने सिख परंपरा के मुताबिक सिर तक नहीं ढंका है। गुरुद्वारा परिसर में इस तरह के फोटोशूट से बाकी सिख संगठन भी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में मॉडल की फोटो।
पहले भी हो चुका विवाद
इससे पहले अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में भी इस तरह की कुछ वीडियो बनाए गए थे। इस पर सिख संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। इसके अलावा भी फेमस होने के लिए देश में कई धार्मिक जगहों पर इस तरह के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
कुछ दिन पहले ही खुला कॉरिडोर
श्री करतारपुर साहिब में सिख धर्म के पहले पातशाही गुरु नानक देव ने अंतिम वक्त गुजारा था। इसके दर्शनों के लिए कुछ दिन पहले ही भारत-पाक के बीच करतारपुर कॉरिडोर को दूसरी बार खोला गया। सिख धर्म में श्री करतारपुर साहिब के प्रति बड़ी आस्था है। सिखों के साथ दूसरे धर्मों के लोग भी यहां नतमस्तक होने जाते हैं।
[ad_2]
Source link