कपूरथला में हुई थी मॉब लिंचिंग: CM चरणजीत चन्नी ने कहा- कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं; युवक की हत्या की गई, कार्रवाई जल्द

कपूरथला में हुई थी मॉब लिंचिंग: CM चरणजीत चन्नी ने कहा- कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं; युवक की हत्या की गई, कार्रवाई जल्द

[ad_1]

चंडीगढ़13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कपूरथला में हुई थी मॉब लिंचिंग: CM चरणजीत चन्नी ने कहा- कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं; युवक की हत्या की गई, कार्रवाई जल्द

कपूरथला में कत्ल किए युवक की पहले और घटना वाले दिन की फोटो

कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी नहीं बल्कि युवक की हत्या की गई थी, यह दावा पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही कत्ल केस दर्ज किया जा रहा है। कपूरथला बेअदबी के मामले में पुलिस के साथ सरकार भी घिरी हुई थी।

इस घटना को बेअदबी का रूप देने की कोशिश हुई लेकिन अब मुख्यमंत्री के दावे के बाद युवक की लिंचिंग करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस इस मामले में जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते सीएम चन्नी

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते सीएम चन्नी

यह कहा सीएम चन्नी ने

सीएम चन्नी ने कहा कि कपूरथला मामले की जांच की गई है, वहां ऐसा कोई सबूत नहीं मिली कि बेअदबी हुई है। कपूरथला में एक व्यक्ति ने पहली मंजिल पर महाराज का स्वरूप रखा हुआ है। यह मामला कत्ल की तरफ गया है। इस मामले में जांच हो चुकी है। मामला भी ट्रेस हो चुका है। नए फैक्ट के बाद अब एफआईआर को संशोधित कर दिया जाएगा।

SSP ने पहले ही कर दिया था स्पष्ट, दबाव में मुकरना पड़ा

कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी का आरोप लगा एक युवक को पकड़ा था। पहले उसे बेरहमी से पीटकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाल भीड़ इकट्‌ठी की गई। इसके बाद पुलिस को उसे हिरासत में नहीं लेने दिया गया। उलटा गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट कर युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे कपूरथला के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने स्पष्ट कर दिया था कि युवक चोरी के इरादे से आया था। जिसने बेअदबी की कोई कोशिश नहीं की। भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि इस मामले में केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस को मुकरना पड़ा।

प्रेस कान्फ्रेंस में ही IG जीएस ढिल्लो और SSP खख को लिंचिंग से मुकरना पड़ा था

प्रेस कान्फ्रेंस में ही IG जीएस ढिल्लो और SSP खख को लिंचिंग से मुकरना पड़ा था

नए वीडियो ने खोली पूरी पोल

इस मामले में असली पोल तब खुली, जब एक जिम कर्मचारी ने उसकी वीडियो वायरल की। जिसमें युवक मंदबुद्धि लग रहा था। इसकी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े होने लगे कि कपूरथला मामले को जानबूझकर बेअदबी का रंग दिया गया। वह असल में मॉब लिंचिंग थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *