कटासराज मंदिर में दर्शन करने आए भारतीय मेहमाननवाजी से खुश: श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव; कहा- भारत से आने की वजह से दुकानदारों ने भारी डिस्काउंट दिया

कटासराज मंदिर में दर्शन करने आए भारतीय मेहमाननवाजी से खुश: श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव; कहा- भारत से आने की वजह से दुकानदारों ने भारी डिस्काउंट दिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Happy With The Hospitality Of Indians Who Came To Visit Katasraj Temple Devotees Shared Experiences; Said Shopkeepers Gave Huge Discounts Due To Coming From India

40 मिनट पहलेलेखक: चकवाल से भास्कर के लिए नासिर अब्बास

  • कॉपी लिंक
कटासराज मंदिर में दर्शन करने आए भारतीय मेहमाननवाजी से खुश: श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव; कहा- भारत से आने की वजह से दुकानदारों ने भारी डिस्काउंट दिया

श्रद्धालुओं के लिए लाहौर फोर्ट में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वाघा बॉर्डर से भारत प्रवेश करते वक्त भारतीय श्रद्धालु श्रीमती संजीव काफी भावुक हैं। खुद को संभालते हुए कहती हैं कि ये आंसू पाकिस्तान के लोगों से मिले प्यार की निशानी हैं। मैं यह यात्रा ताउम्र ना भूल पाऊंगी। वे श्रद्धालुओं के 87 लोगों के समूह के साथ पंजाब में चकवाल स्थित कटासराज मंदिर में महादेव का आशीर्वाद लेने आई थीं। वे कहती हैं कि 7 दिन की इस यात्रा के दौरान उन्होंने कटासराज व कृष्ण मंदिर में पूजा की।

पाकिस्तानी व्यजनों का लुत्फ उठाया। पाक सरकार से निवेदन है कि भारत से आने वाले लोगों को अधिक से अधिक वीसा दिए जाएं। एक अन्य श्रद्धालु राकेश अरोड़ा ने कहा, ‘यहां ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि हम दूसरे देश में हैं। वहीं, आसू कहते हैं कि कटासराज मंदिर अद्वितीय वास्तुशास्त्र कला और संस्कृति को समेटे है। देखकर खुशी हुई कि सरकार और बोर्ड मंदिर का बेहतर तरीके से रखरखाव कर रही है।

विजय कुमार शर्मा कहते हैं,‘लाहौर शहर हर भारतीय के दिल के करीब है। यह शहर कला और बहु-सांस्कृतिक विरासत की मिसाल है। पाकिस्तान के लोगों की मेहमाननवाजी ने हमारे दिल को छू लिया है। श्रद्धालुओं के इन जत्थों ने अनारकली बाजार और इंपोरियम माल का भी दौरा किया, यहां ज्वेलरी, कपड़े और कंगन आदि खरीदे। महिला श्रद्धालु ने बताया कि उसने सास व बहन के लिए यहां के खास शॉल खरीदे हैं।

वे बताती हैं कि यहां का गर्म दुपट्‌टा भारत में भी बहुत चर्चित है। एक अन्य महिला श्रद्धालु ने बताया कि यहां भारत की तुलना में ड्रायफ्रूट्स लगभग आधी कीमत पर हैं। मैंने यहां से अखरोट, पिस्ता और बादाम लिया है। इसके अलावा लाहौर की जूती और यहां के परंपरागत कपड़े लिए हैं। वो कहती हैं,‘जब यहां के दुकानदारों को पता चला कि हम भारत से आए हैं तो उन्होंने हमें भारी डिस्काउंट दिया।

लाहौर फोर्ट में पाकिस्तानी कलाकारों ने हिंदी फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी
श्रद्धालुओं के लिए लाहौर फोर्ट में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भारतीय फिल्मी गाने गाए। गंगाराम हेरिटेज फाउंडेशन के डायरेक्टर सैयद शाहीन हसन ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। मान्यता है कि कटासराज में मंदिर में बना तालाब महादेव के आंसू गिरने से बना है, जब वे सती के शव को लेकर तांडव कर रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *