कंगना रनौत के खिलाफ आक्रोश: FIR दर्ज करने को पुलिस को दी शिकायत; पद्मश्री वापस लेने की मांग, एक्ट्रेस को बताया अनपढ़ महिला
[ad_1]
झज्जर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्सना गुलिया, जिन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान को लेकर इन दिनों राजनीति में भूचाल आया हुआ है। जहां विपक्षी पार्टियों के नेताओं समेत अन्य कई नेता कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं, वहीं देशभर में इस बयान को लेकर आक्रोश भी जताया जा रहा है।
गुरुवार को झज्जर की एक महिला ने कंगना के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनके खिलाफ एसपी कार्यालय में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत सौंपी। झज्जर के गांव याकूबपुर की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्सना गुलिया ने पुलिस को दी शिकायत में कंगना के बयान को गैर जिम्मेदारा बताया।
उन्होंने कंगना को अनपढ़ महिला की संज्ञा देते हुए कहा कि सब जानते हैं, देश की आजादी में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा है। लेकिन देश की आजादी को एक तरह से भीख में मिलना बताया जाना दर्शाता है कि कंगना का दिमागी संतुलन खराब है और वह सनकी भी हैं।
उन्होंने कंगना द्वारा किए गए उस ट्वीट को भी फेक बताया जिसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी जी, भगत सिंह को फांसी दिलवाकर तुड़वाना चाहते थे। गुलिया ने कंगना रनौत को दिए गए पद्मश्री पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पदमश्री मिलने के बाद कंगना का दिमाग ज्यादा खराब हुआ है।
उन्होंने कंगना के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करके उनको गिरफ्तार किए जाने की बात कही। उन्होंने मांग की कि कंगना को दिया गया पद्मश्री वापस लिया जाए और उन्हें जितना जल्द हो सके, जेल में डाला जाए। गुलिया ने शिकायत झज्जर की एएसपी भारती डबास को दिए जाने की बात कही।
साथ ही यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनकी शिकायत पर कार्रवाई करे। इस बारे में जब जानकारी मांगी गई तो पुलिस की तरफ से किसी ने भी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। उधर पता यह भी चला है कि गुलिया ने अपनी शिकायत एएसपी को सौंपे जाने के बाद उसकी एक प्रति पुलिस चौकी दुलीना में भी दी है। लेकिन वहां भी इस बारे में किसी भी पुलिस कर्मचारी ने कुछ भी कहने से साफ इंकार किया।
[ad_2]
Source link