ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर लवलीना विवादों में: वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिलेक्ट होने पर कोटा की बॉक्सर ने जताई आपत्ति; कहा- ट्रायल करें, नहीं तो कोर्ट जाऊंगीं

ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर लवलीना विवादों में: वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिलेक्ट होने पर कोटा की बॉक्सर ने जताई आपत्ति; कहा- ट्रायल करें, नहीं तो कोर्ट जाऊंगीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • Arundhati Challenges Olympic Medalist Lovlina For Trials, Calls Boxing Federation Of India’s Decision Unfortunate Kota Rajasthan

कोटा2 घंटे पहले

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली बॉक्सर लवलीना विवादों में घिर गई हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनके चयन को कोटा की बॉक्सर ने गलत बताते हुए चुनौती दी है। इस्तांबुल में 4 से 19 दिसंबर के बीच सीनियर वर्ग की वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बॉक्सिंग के 70 किलोग्राम भार वर्ग के लिए लवलीना को चुना है।

70 किलोग्राम भार वर्ग में यूथ बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन कोटा की रहने वालीं अरुंधती चौधरी भी खेलती रही हैं। उन्होंने लवलीना के चयन पर आपत्ति जताई है और फेडरेशन के फैसले की खुलकर आलोचना की है।

अरुंधती (लाल ड्रेस में) ने फेडरेशन के निर्णय को वापस न लेने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

अरुंधती (लाल ड्रेस में) ने फेडरेशन के निर्णय को वापस न लेने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

कोटा में अरुंधती ने कहा कि बिना ट्रायल के ही लवलीना को चैंपियनशिप के लिए चुना जाना गलत है। अरुंधती ने कहा कि वो लवलीना को अभ्यास में हमेशा मात देती आई हैं। फेडरेशन को लवलीना में उनसे ज्यादा काबिलियत दिख रही है तो वह लवलीना का ट्रायल कराने से क्यों डर रहे हैं? ट्रायल के आधार पर दोनों में से जो भी बेस्ट नजर आए, उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए।

ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना (बाएं) के चयन पर अरुंधती (दाएं) ने आपत्ति जताई है।

ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना (बाएं) के चयन पर अरुंधती (दाएं) ने आपत्ति जताई है।

फैसला वापस नहीं लिया तो कोर्ट जाएंगी
अरुंधती ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से कहा है कि अगर बिना ट्रायल के लवलीना को चैंपियनशिप के लिए चुनने का निर्णय उसने वापस नही लिया तो वह न्याय के लिए कोर्ट की शरण लेंगी।

गोल्ड मेडलिस्ट हैं अरुंधती
अरुंधती ने कहा कि हाल ही में हिसार में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। उन्होंने लगातार 7 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलते हुए 6 गोल्ड और 1 सिल्वर पदक जीता है। अरुंधती एशिया की बेस्ट बॉक्सर और भारत की बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बिना ट्रायल के लवलीना को वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका देने से उन खिलाड़ियों का मनोबल टूटेगा, जो कड़ी मेहनत करके भारत का तिरंगा विश्व में फहराना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *