ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए शेफ बनेंगे कैप्टन: CM के डिनर से हॉकी खिलाड़ी उत्साहित, डिस्कस थ्रो प्लेयर कमलप्रीत को भी न्यौता, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा खास मेहमान

ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए शेफ बनेंगे कैप्टन: CM के डिनर से हॉकी खिलाड़ी उत्साहित, डिस्कस थ्रो प्लेयर कमलप्रीत को भी न्यौता, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा खास मेहमान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Olympic Players’ Dinner With Captain Today, Hockey Players Excited By CM’s Invitation, Discus Throw Player Kamalpreet Also Invited, Gold Medalist Neeraj Chopra Also Special Guest

जालंधर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए शेफ बनेंगे कैप्टन: CM के डिनर से हॉकी खिलाड़ी उत्साहित, डिस्कस थ्रो प्लेयर कमलप्रीत को भी न्यौता, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा खास मेहमान

ओलिंपिक खिलाड़ी आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों पके डिनर का लुत्फ उठाएंगे। कैप्टन ने मंगलवार को ओलिंपिक में हिस्सा लेने व मेडल जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों को सिसवां फार्म हाउस में डिनर पर बुलाया है। जिसमें कैप्टन खुद शेफ बनकर उनके लिए खाना पकाएंगे। कैप्टन के न्यौते को लेकर हॉकी खिलाड़ी उत्साहित हैं। हॉकी प्लेयर वरुण कुमार ने कहा कि वह डिनर में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने कैप्टन के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के इस पहल का स्वागत किया। वहीं, डिस्कस थ्रो प्लेयर कमलप्रीत कौर भी इसमें शामिल होंगी। कैप्टन के डिनर में जैवलिन थ्रो में ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी खास मेहमान होंगे।

जालंधर से ओलिंपिक ब्रान्ज मेडलिस्ट हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह व खिलाड़ी मनदीप सिंह और वरुण कुमार कैप्टन के डिनर में जाएंगे। कैप्टन के बुलावे के प्रति खिलाड़ी उत्साहित हैं। खासकर, मुख्यमंत्री के हाथों पके व्यंजनों को लेकर उनमें ज्यादा उत्सुकता है। कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार रात को ट्वीट कर बताया था कि डिनर में पटियाला कुजीन से लेकर पुलाव, मटन, चिकन जैसे लजीज डिश रहेंगे। जिन्हें मुख्यमंत्री स्वयं तैयार करेंगे।

कैप्टन ने कहा था : मुझे खाने का नहीं लेकिन कुकिंग का बहुत शौक

टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पंजाब सरकार सम्मान समारोह कराया था। जिसमें कैप्टन ने ओलिंपिक पदक से चूकी मुक्तसर की डिस्कस थ्रो प्लेयर का जिक्र करते हुए कहा था कि खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने उन्हें बताया कमलप्रीत अच्छा खाना खाना चाहती है। कैप्टन ने कहा था कि उन्हें खाने का नहीं लेकिन कुकिंग का बहुत शौक है। इसलिए वो सभी खिलाड़ियों को अपने हाथ से पका खाना खिलाएंगे।

ओलिंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह की फाइल फोटो।

ओलिंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह की फाइल फोटो।

ओलिंपिक खिलाड़ियों को कैप्टन सरकार ने दिए थे 32 करोड़

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से ओलिंपिक खिलाड़ियों को 32 करोड़ का इनाम दिया था। इसमें 41 साल बाद ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम को 2.51 करोड़ रुपए दिए गए। पंजाब से इस टीम में कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ मनदीप सिंह, हार्दिक सिंह, वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदरपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह व कृष्ण पाठक शामिल थे।

ओलिंपिक में चौथ स्थान पर रही महिला हॉकी टीम की पंजाब से खिलाड़ी रीना खोखर, गुरजीत कौर और डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर को 50-50 लाख रुपए दिए गए थे। इसे अलावा बॉक्सर सिमरनजीत कौर, शूटर अंजुम मोदगिल व अंगदवीर सिंह, एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर व गुरप्रीत सिंह और पैरालिंपिक बैडमिंटन प्लेयर पलक कोहली को 21-21 लाख रुपए दिए गए थे। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक में भारत के इकलौते गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को 2.51 करोड़ रुपए देकर पुरस्कृत किया गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *