ओमिक्रॉन से डर के बीच भी इन्हें सूझा मजाक: देश में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से अलर्ट, उधर सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे फनी मीम्स

ओमिक्रॉन से डर के बीच भी इन्हें सूझा मजाक: देश में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से अलर्ट, उधर सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे फनी मीम्स

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Users Are Expressing Their Pain By Sharing Memes On Omicron’s New Variant Of Corona

22 मिनट पहले

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया एक बार फिर डर का सामना कर रही है। ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है और तेजी से फैल रहा है। देश-दुनिया में जहां इसकी दहशत है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। हालांकि इनमें उनका डर और दर्द भी शामिल है।

ओमिक्रॉन पर बने ये मजेदार मीम्स..

मेहबिश मिर्जा ने शेयर किया मीम, जिसमें भगवान से इस तरह बातचीत है- भगवान 2022 अच्छा साल हो, भगवान- तुम अब तक जिंदा हो?

इमान पाल नाम के एक यूजर ने बाहुबली के एक सीन को ओमिक्रॉन से कनेक्ट कर बताए पेरेंट्स, टीचर और स्टूडेंट्स के रिएक्शन।

साउथ इंडियन एक्टर और सिंगर धनुष के गाने पर बना ये मीम। कोरोना वायरस हर 2-3 महीने बाद- ओके मामा वैरिएंट चेंज।

कोरोना के नए वैरिएंट पर मीम शेयर कर बोला यूजर- हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो।

हर बार यही सोचते हैं अब कोरोना गया, लेकिन फिर इसका खतरनाक वैरिएंट हमारा इंतजार करता है। ऐसे ही कुछ हालात बयान करता ये मीम।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *