ओमिक्रॉन पर पंजाब सरकार का अलर्ट: साउथ अफ्रीका समेत 11 देशों से आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग; निगेटिव आने पर भी 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab Government Alert On Omicron, Monitoring Of Passengers Coming From 11 Countries Including South Africa; 7 Days Will Have To Be Quarantined Even If Negative
चंडीगढ़32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेहत अफसरों से मीटिंग करते डिप्टी सीएम ओपी सोनी।
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को लेकर पंजाब सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए 11 देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी शुरू कर दी गई है। जिन्हें निगेटिव आने पर भी 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके बाद उनका फिर टेस्ट होगा। जिसके बाद 7 दिन फिर से होम क्वारैंटाइन रहना होगा।
कोरोना के नए वैरिएंट के बाद सोमवार देर शाम डिप्टी सीएम ओपी सोनी की अध्यक्षता में सेहत विभाग की मीटिंग हुई। जिसमें हिदायत दी गई कि साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशश, न्यूजीलैंड, जिंबाबे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जाए। इन सभी देशों में यह ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है।
इमरजेंसी प्रबंध करें अफसर, दवा और उपकरणों की खरीद के आदेश
स्वास्थ्य विभाग देख रहे डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने कोरोना की तीसरी लहर को संभालने के लिए किसी भी तरह की इमरजेंसी जरूरत की तैयारी करने को कहा है। अफसरों को इसके लिए जरूरी दवाओं और उपकरणों की खरीद के आदेश दिए गए हैं। पंजाब में विदेश से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग की जाएगी।
7 दिन क्वारैंटाइन के बाद 7 दिन होम आइसोलेशन जरूरी
पंजाब के हेल्थ और फैमिली वेल फेयर सेक्रेटरी विकास गर्ग ने बताया कि केंद्रीय सेहत मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। इस तरह के यात्रियों को निगेटिव आने के बाद भी 7 दिन के क्वारैंटाइन रहना होगा। 7 दिन पूरे होने के बाद फिर उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा। अगर वह निगेटिव आता है तो उसे घर भेज दिया जाएगा, लेकिन वहां भी 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा।
[ad_2]
Source link