ऑडी की जानलेवा रफ्तार का VIDEO: जोधपुर में बेकाबू कार ने एक-एक कर 11 लोगों को टक्कर मारी, जिसने भी यह मंजर देखा दहल उठा

ऑडी की जानलेवा रफ्तार का VIDEO: जोधपुर में बेकाबू कार ने एक-एक कर 11 लोगों को टक्कर मारी, जिसने भी यह मंजर देखा दहल उठा

[ad_1]

जोधपुर35 मिनट पहले

जोधपुर के एम्स रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक-एक कर 11 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 16 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा जिसने भी देखा, उसका दिल दहल उठा। इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है। कार चालक ने ऑडी से नियंत्रण किस तरह खो बैठा और आगे आने वालों को टक्कर मारती हुई सड़क किनारे ठेले से जा टकराई।

CM गहलोत के जोधपुर पहुंचने से पहले बड़ा हादसा:तेज रफ्तार ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए झुग्गियों में घुसी, एक की मौत; 10 घायल

घायलों का हाल-चाल जानने के लिए एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

घायलों का हाल-चाल जानने के लिए एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

50 साल का शख्स चला रहा था कार
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 साल के अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर जा रहे थे। पाल रोड से एम्स की तरफ जाते समय पेट्रोल पंप से ठीक पहले भीड़ के बीच कार अचानक बेकाबू हो गई। सीसीटीवी फुटेज से साफ नजर आ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइकसवार जा रहे हैं। इस बीच पीछे से निकल कर ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को पीछे से टक्कर मारी। एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। इसके आगे तो कार की रफ्तार और तेज हो गई।

11 लोगों को रौंदने के बाद ऑडी कार।

11 लोगों को रौंदने के बाद ऑडी कार।

आगे चल रहे लोग कुछ संभल पाते तब तक कार ने एक मोटर साइकिल और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। खिलौनों के समान उछलते वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में दिखे। इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद कार अपने आप थम गई। कार के रुकते ही कार चला रहा अमित वहां से निकल कर सीधे बासनी पुलिस थाने पहुंच गया। सभी घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जोधपुर पहुंचते ही घायलों से मिलने पहुंचे।

CM गहलोत के जोधपुर पहुंचने से पहले बड़ा हादसा:तेज रफ्तार ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए झुग्गियों में घुसी, एक की मौत; 10 घायल

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *