एलन मस्क की पराग को बधाई: ट्विटर CEO बनने पर बोले- भारतीय टैलेंट से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ

एलन मस्क की पराग को बधाई: ट्विटर CEO बनने पर बोले- भारतीय टैलेंट से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Elon Musk Congratulates Parag Agarwal Where ‘America Has Benefited Greatly From Indian Talent’

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एलन मस्क की पराग को बधाई: ट्विटर CEO बनने पर बोले- भारतीय टैलेंट से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ

ट्विटर ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को अपना नया CEO बनाया है। उन्हें CEO बनाए जाने की टेस्ला के CEO एलन मस्क ने तारीफ की है। स्ट्राइप कंपनी के CEO और को-फाउंडर पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है।

कोलिसन ने कहा भारतीयों की सफलता शानदार
पैट्रिक कोलिसन ने पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा था, “गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अडोबी, IBM, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर के CEO भारत में ही पले-बढ़े हैं। टेक की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता को देखकर खुशी हो रही है। बधाई हो पराग।”

श्रेया घोषाल ने कहा- हमें आपकी कामयाबी पर गर्व
सिंगर श्रेया घोषाल ने भी पराग अग्रवाल को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बधाई पराग, तुम पर गर्व है!! हमारे लिए ये बड़ा दिन है, इस खबर का जश्न मना रहे हैं।

दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के CEO हैं। माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में सुंदर पिचाई, अडोब में शांतनु नारायण, IBM में अरविंद कृष्णा, VMWare में रघु रघुराम के बाद अब ट्विटर में पराग अग्रवाल CEO बने हैं।

पराग ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की, स्टेनफोर्ड से
IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले पराग अग्रवाल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट भी हैं। ट्विटर ने 2018 में उन्हें एडम मेसिंजर की जगह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया था। ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू के साथ काम कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *