ईसाई से हिंदू बनी तेजस्वी की पत्नी: राजनैतिक परिवार की दुविधा दूर करने के लिए लालू की बहू का नया नाम होगा राजेश्वरी यादव

ईसाई से हिंदू बनी तेजस्वी की पत्नी: राजनैतिक परिवार की दुविधा दूर करने के लिए लालू की बहू का नया नाम होगा राजेश्वरी यादव

[ad_1]

पटना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ईसाई से हिंदू बनी तेजस्वी की पत्नी: राजनैतिक परिवार की दुविधा दूर करने के लिए लालू की बहू का नया नाम होगा राजेश्वरी यादव

राजद नेता और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की हरियाणा की रहने वाली रेचल के साथ शादी सुर्खियों में है। इस शादी से पहले सबसे ज्यादा चर्चा रेचल के क्रिश्चियन होने को लेकर थी, लेकिन अब एक और बात सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचपन की दोस्त से शादी करने के लिए तेजस्वी को उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मनाना पड़ा। रेचल ने शादी से पहले क्रिश्चियन धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को कबूल किया है। इसके चलते उनका नाम भी बदल गया है। लालू परिवार में शामिल होने से पहले ही वे रेचल से राजेश्वरी यादव हो गई थीं। हालांकि इस बारे में लालू परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रेचल के हुए तेजस्वी यादव

दिल्ली में गुरुवार को शादी के दौरान रेचल की मांग भरते तेजस्वी यादव।

दिल्ली में गुरुवार को शादी के दौरान रेचल की मांग भरते तेजस्वी यादव।

दरअसल, लालू और राबड़ी दोनों तेजस्वी की रेचल से शादी को लेकर खुश नहीं थे। दोनों की सहमति नहीं थी। इससे पहले लालू-राबड़ी ने सभी बच्चों की शादी यादव जाति में ही की है, लेकिन रेचल यादव जाति की ही नहीं हिंदू धर्म की भी नहीं थी। इसे लेकर भी परिवार में असहमति थी। माना जा रहा है कि इसका गलत राजनीतिक संदेश जाने का डर भी राजद सुप्रीमो को था।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इन सब कारणों से ही लालू परिवार में शामिल होने के लिए रेचल को हिंदू धर्म कबूल करना पड़ा है। वह रेचल से राजेश्वरी यादव हो गई हैं। RJD के सीनियर नेताओं के मुताबिक, इससे लालू-राबड़ी की नाराजगी कम हुई है।

शादी के बाद अपनी मां, बहनों व अन्य रिश्तेदारों के साथ तेजस्वी-रेचल।

शादी के बाद अपनी मां, बहनों व अन्य रिश्तेदारों के साथ तेजस्वी-रेचल।

दोनों बचपन के हैं दोस्त
गुरुवार को हिन्दू रीति-रिवाज से हुई इस शादी में सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए। बड़े सियासत घराने की इस शादी में पार्टी के नेताओं को भी न्योता नहीं मिला था। बुधवार तक तो RJD के नेता और तेजस्वी के कई नजदीकी भी बोलने को तैयार नहीं थे। सिर्फ लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भाई तेजस्वी को बधाई दी थी।

खबर है कि तेजस्वी की शादी में लालू प्रसाद खुद आने को तैयार नहीं थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद राबड़ी के साथ वह शादी में पहुंचे। तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल बचपन के दोस्त हैं। करीब 7 साल पहले दोनों एक-दूसरे के करीब आए। रेचल चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *