इस बार ठंड ज्यादा ठिठुराएगी: दिसंबर-जनवरी में ला-नीना की वजह से सर्द दिन ज्यादा होंगे; बंगाल की खाड़ी में समुद्री तूफान सामान्य से ज्यादा आएंगे

इस बार ठंड ज्यादा ठिठुराएगी: दिसंबर-जनवरी में ला-नीना की वजह से सर्द दिन ज्यादा होंगे; बंगाल की खाड़ी में समुद्री तूफान सामान्य से ज्यादा आएंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • December January Will See More Cold Days Due To La Nia; Sea Storms Will Come More Than Normal In The Bay Of Bengal

नई दिल्ली37 मिनट पहलेलेखक: अनिरुद्ध शर्मा

  • कॉपी लिंक
इस बार ठंड ज्यादा ठिठुराएगी: दिसंबर-जनवरी में ला-नीना की वजह से सर्द दिन ज्यादा होंगे; बंगाल की खाड़ी में समुद्री तूफान सामान्य से ज्यादा आएंगे

सर्दी का आगाज-मसूरी में दिखने लगी विंटर लाइन।

इस वर्ष सर्दी आपको ज्यादा ठिठुराने वाली है। वजह है, ला-नीना। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ला-नीना की परिस्थितियां अपने चरम पर पहुंच गई हैं जो अगले वर्ष मार्च तक बनी रहेंगी। इसी दौरान भारत समेत एशियाई देशों में सर्दी का मौसम आएगा। ला-नीना की वजह से ठंड के सीजन में इस बार सर्द दिन यानी कोल्ड स्पेल ज्यादा होंगे।

जब तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे पहुंच जाता है तो सीवियर कोल्ड डे और जब तापमान 4 डिग्री नीचे हो तो उसे कोल्ड डे कहते हैं। सामान्य रूप से औसतन जनवरी में इनकी संख्या 4-6 दिन प्रति माह हो सकती है। हाल के वर्षों में 2019 बीती एक सदी में दूसरा सबसे ठंडा वर्ष था जब जनवरी में दिल्ली में 12 कोल्ड डे पड़े। हालांकि वह ला नीना वर्ष नहीं था। अनुमान है कि इस बार सर्द दिन 2019 से भी ज्यादा होंगे।

यूं बढ़ेगी भारत में सर्दी: स्काईमेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नवंबर-दिसंबर के दौरान सामान्य से ज्यादा समुद्री तूफान आएंगे। कनाडा, रूस, यूरोप में सामान्य से अधिक स्नो स्टॉर्म आएंगे। दोनों ध्रुवीय क्षेत्रों में चक्रीय बर्फीली हवाएं चलेंगी। पश्चिमी विक्षोभ मजबूती से भारत में दाखिल होंगे और साथ में मध्य एशिया, यूरोप व साइबेरिया से ठंडी हवाएं लाएंगे।

नवंबर में द. प्रायद्वीप में सामान्य से 22% ज्यादा बारिश के आसार: आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को नवंबर में दक्षिणी प्रायद्वीप इलाके का बारिश पूर्वानुमान जारी किया। इसके मुताबिक, नवंबर में दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से 22% ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यहां सामान्य रूप से 117 मिमी बारिश होती है।

प्रशांत महासागर में समुद्री सतह का तापमान सामान्य से आधा डिग्री कम
महेश पालावत ने बताया कि प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा से ऊपर 140 से 120 डिग्री के बीच के हिस्से को वैज्ञानिक भाषा में नीनो-3.4 रीजन कहा जाता है, जब इस इलाके में समुद्री सतह का तापमान सामान्य से नीचे होता है तो इस स्थिति को ला-नीना स्थिति कहते हैं। बीते चार हफ्तों से इस क्षेत्र में तापमान सामान्य से आधा (0.5) डिग्री कम चल रहा है, जोकि इसकी चरम स्थिति है। इसका असर समूचे उत्तरी गोलार्ध पर पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *