इन मीम्स के चलते BYJU’S ने शाहरुख के ऐड रोके: आर्यन खान केस के बाद ट्रोल हुआ BYJU’s, यूजर्स बोले- नशेड़ी के बाप के सारे ऐड बंद
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Shahrukh Khan On The Target Of Trollers After Closing BYJU’S Ads, Users Said Book From The App Charas, Ganja, Heroin
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के केस का असर अब उनके पिता शाहरुख खान के प्रोफेशन पर पड़ता दिख रहा है। अब हाल ही में एक खबर सामने आई है कि लर्निंग ऐप BYJU’S (बायजूस) ने शाहरुख खान द्वारा किए गए सभी विज्ञापन रोक दिए हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं।
देखिए किस तरह ट्रोल हुए शाहरुख खान..
कपिल मकरानी ने ट्वीट कर लिखा, BYJU’S ने नशेड़ी के बाप के सारे ऐड पर लगाई रोक, अब हिंदुस्तान में डर लगने लगेगा।
शाहरुख खान की फोटो के साथ BYJU’S के एक पोस्टर को एडिट कर लिखा है- BYJU’S ऐप पर घर से बुक करें- चरस, गांजा, हेरोइन।
BYJU’S के एक पोस्टर को और पोस्टर को एडिट कर लिखा है, आइए प्यार में पड़ें चरस, कोकेन, हेरोइन के साथ।
एमएल बागरी ने नशे करते हुए एक बच्ची की कार्टून फोटो शेयर कर लिखा, शाहरुख से प्रेरित BYJU’S के छात्र।
अभिषेक नाग ने BYJU’S का एडिटेड पोस्टर शेयर किया है, पोस्टर पर लिखा- गांजा की क्लास जल्द शुरू।
अमरजीत सिंह ने 2 फोटो का कोलाज शेयर किया। पहली फोटो में स्टूडेंट्स पढ़ाई करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एक व्यक्ति नशा करते दिख रहा है। पहली फोटो पर लिखा, नॉर्मल स्टूडेंट्स और दूसरी फोटो पर लिखा है, बायजूस स्टूडेंट्स।
कौशिक ने शाहरुख और आर्यन की फोटो शेयर कर लिखा- ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान जो कैंसर पैदा करने वाले गुटखा पान मसाला को बढ़ावा देते थे, उनके बेटे आर्यन खान को रेव पार्टी में रंगे हाथों पकड़ा गया। इस तरह से BYJUS के ग्राहक इससे अपना करियर बनाएंगे?
सुमंत तिवारी ने लिखा- लर्निंग ऐप बायजूस को शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर पद से तुरंत हटा देना चाहिए।
गोविंद ने एक मीम शेयर कर लिखा, बायजूस चाहता है कि शाहरुख खान माता-पिता को प्रेरित करें कि वे अपने बच्चों को बायजूस से पढ़ाएं, लेकिन शाहरुख का खुद का बेटा रेव पार्टी से गिरफ्तार हो गया।
[ad_2]
Source link