आज जालंधर के आसमान में दिखेंगे एयर शो के नजारे: IAF की सूर्यकिरण टीम तैयार; इंडो-पाक वार की गोल्डन जुबली है; समारोह से पहले पायलट ने तस्वीरें दिखा बताया- कैसे दिखते हैं करतब
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- The Sky Of Jalandhar Will Resonate With The Air Show Today, On The Completion Of 50 Years Of The Indo Pak War, The Surya Kiran Team Of The Air Force Will Show The Feat.
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पायलट दीपांकर गर्ग ने अपने अपने प्लेन के अंदर की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि एयर शो के दौरान वहां से कैसा नजारा दिखता है।
भारत-पाक के बीच 1971 में हुए युद्ध को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पंजाब के जालंधर कैंट में गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण टीम एयर शो दिखाएगी। एयर शो से पहले सूर्यकिरण टीम के पायलट दीपांकर गर्ग ने कुछ तस्वीरें रिलीज की, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
समारोह सुबह करीब 9 से 10 बजे तक होगा। इससे पहले सूर्यकिरण की टीम आसमान में करतब दिखाएगी। हालांकि रिहर्सल के दौरान ही लोग आसमान में एयरफोर्स का शौर्य देख चुके हैं। सूर्यकिरण की टीम आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरेगी और उसके बाद जालंधर कैंट स्थित सेना के वज्र कोर हेडक्वार्टर के कटोच स्टेडियम के ऊपर एयर शो करेगी।
रिहर्सल के दौरान आसमान में करतब दिखाती एयरफोर्स की टीम।
आसमान में दिखेंगे यह नजारे
IAF की सूर्यकिरण टीम के 9 अफसर फाइटर प्लेन से आसमान में कई तरह की कलाकृतियां बनाएंगे। सूर्यकिरण की टीम आसमान में फाइटर प्लेन से तिरंगा, तीर, छल्ले, सेब व दिल बनाते नजर आएंगे।
करतब दिखाने वाली सूर्यकिरण टीम।
1996 में बनी थी टीम
आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखा लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर करने वाली सूर्यकिरण टीम 1996 में बनी थी। कर्नाटक के बिदर एयरफोर्स स्टेशन पर टीम को 6 किरन मल्टीस्किल ट्रेनर एयरक्राफ्ट के जरिए शुरू किया गया था। टीम ने अपना पहला शो 15 सितंबर 1996 को कोयंबटूर के एयरफोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज में गोल्डन जुबली समारोह में किया था।
फाइटर प्लेन के साथ सूर्यकिरण टीम।
शनिवार को करतब दिखाने वाली टीम में ग्रुप कैप्टन अनूप सिंह, विंग कमाडर अतुल, उदित, स्क्वाड्रन लीडर दीपांकर, नवजोत सिंह समेत कुल 9 पायलट होंगे।
आसमान में रिहर्सल करती सूर्यकिरण टीम।
[ad_2]
Source link