अरूसा मामले पर सिद्धू ने चुप्पी तोड़ी: पहली बार बोले- पंजाब के असली मुद्दों पर वापस लौटें; अपनी ही सरकार और पार्टी को दी नसीहत
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Sidhu Breaks Silence On Arusa Case, Says For The First Time Come Back To The Real Issues; Advice Given To His Own Government And Party
जालंधर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू। फाइल फोटो
पंजाब की सियासत में अरूसा आलम पर मचे घमासान के बीच पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया आई है। सिद्धू ने अरूसा का नाम तो नहीं लिया लेकिन अपनी ही पार्टी की सरकार को सीधी बात कह दी। सिद्धू ने कहा कि पंजाब को जल्द अपने असली मुद्दों पर लौटना चाहिए। जो हर पंजाबी और हमारी भविष्य की पीढ़ी से जुड़े हैं। सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी को चेताया कि ऐसा न हो कि हम पंजाब को संवारने का आखिरी मौका भी खो दें।
नवजोत सिद्धू ने पूछा कि हम कैसे उस फाइनेंशियल इमरजेंसी को रोकेंगे, जो हमारी सीढ़ियों तक पहुंच चुकी है। पंजाब के सिर चढ़े कर्जे का हल कैसे निकालेंगे। सिद्धू ने कहा कि मैं तो असली मुद्दों पर टिकट रहूंगा और उनसे नहीं भटकूंगा। सिद्धू ने कहा कि वक्त यह चुनने का है कि हम पंजाब को कभी न पूरा होने वाला नुकसान होने दें या फिर डैमेज कंट्रोल के आखिरी मौके को संभालें। इसके जरिए राज्य के संशोधनों को वापस राज्य में लाया जा सके, न कि उसे प्राइवेट पाकेट में जाने दें।
सिद्धू के ट्वीट
अरूसा पर बहस से कैप्टन को फायदा, सिद्धू पंजाब के पहरेदार : सलाहकार
सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला ने कहा कि अरूसा पर बहस तो कैप्टन को ही फायदा पहुंचा रही है। इसके उलट सिद्धू पंजाब के मुद्दों के पहरेदार हैं। इसी वजह से अब पंजाब के मुद्दों से भटकाने की साजिश हो रही है। जिसके जरिए सिद्धू सभी नेताओं को वापस मुद्दे पर लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरूसा का मामला जांच एजेंसियों पर छोड़ देना चाहिए।
CM चरणजीत चन्नी
एक महीने में बड़े मुद्दों पर कुछ न कर सकी चन्नी सरकार
पंजाब में नई बनी चन्नी सरकार बड़े मुद्दों पर कुछ नहीं कर सकी। श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड के इंसाफ में कुछ नहीं हुआ। हाईकोर्ट में सीलबंद पड़ी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिपोर्ट भी नहीं खुल सकी। गलत बिजली समझौते रद्द नहीं हुए। लोगों को अब भी महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही। इसके अलावा पंजाब में लगातार प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसके उलट चन्नी सरकार बिजली और सीवरेज-बिल माफी के जरिए वोट बैंक की राजनीति कर रही है।
अरूसा आलम
अरूसा को लेकर चल रही सियासी जंग
अरूसा आलम को लेकर पंजाब में कांग्रेसियों के बीच ही सियासी जंग चल रही है। यह बहस डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के उस बयान के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने अरूसा के ISI कनेक्शन की जांच की बात कही। इसके बाद कैप्टन ने अरूसा संग फोटो शेयर कर सोनिया गांधी को भी इसमें घसीट लिया। रंधावा को फिर जांच से यू-टर्न लेना पड़ा। इसके बाद वह ट्विटर पर भिड़े रहे। इसके बाद सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुहम्मद मुस्तफा ने अरूसा पर सवाल उठाए तो कैप्टन ने उनकी पत्नी और बहू की अरूसा के साथ फोटो ट्वीट कर दी। वहीं, अरूसा के मामले में आम आदमी पार्टी से लेकर अकाली दल और बीजेपी भी बयानबाजी करने लगी।
नवजोत कौर सिद्धू
सिद्धू के उलट पत्नी ने अरूसा पर साधे निशाने
नवजोत सिद्धू भले ही अपनी पार्टी और सरकार को सीख दे रहे हों लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर ने अरूसा पर खूब निशाने साधे। नवजोत ने यहां तक कहा कि पंजाब में पुलिस अफसरों की पोस्टिंग बिना अरूसा को गिफ्ट और पैसे देकर नहीं होती थी। वह अब पंजाब का रुपया लेकर दुबई भाग गई है। अब कैप्टन अमरिंदर को भी उनके पीछे जाकर नजर रखनी चाहिए।
[ad_2]
Source link