अमृतसर से गिरफ्तार 2 आतंकियों का रिमांड 4 दिन बढ़ा: पाकिस्तान से आए हैंडग्रेनेड, पिस्टल और हथियारों के साथ पकड़े गए थे, यूके में बैठे आतंकी गुरप्रीत से जुड़े हैं तार

अमृतसर से गिरफ्तार 2 आतंकियों का रिमांड 4 दिन बढ़ा: पाकिस्तान से आए हैंडग्रेनेड, पिस्टल और हथियारों के साथ पकड़े गए थे, यूके में बैठे आतंकी गुरप्रीत से जुड़े हैं तार

[ad_1]

अमृतसर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमृतसर से गिरफ्तार 2 आतंकियों का रिमांड 4 दिन बढ़ा: पाकिस्तान से आए हैंडग्रेनेड, पिस्टल और हथियारों के साथ पकड़े गए थे, यूके में बैठे आतंकी गुरप्रीत से जुड़े हैं तार

कोर्ट से बाहर निकलते हुए आतंकी शम्मी और अमृतपाल सिंह।

अमृतसर के घरिंडा इलाके से पकड़े गए आतंकी शम्मी और अमृतपाल सिंह को शुक्रवार फिर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अरोपियों से हुई रिकवरी की बात कोर्ट में रखी। जिसके बाद कोर्ट आरोपियों का रिमांड बढ़ाने के लिए राजी हो गई। पुलिस ने आरोपियों के लिंक यूके में बैठे आतंकी गुरप्रीत से भी बताए हैं।

घरिंडा पुलिस ने बीते रविवार की रात आतंकी शम्मी और अमृतपाल सिंह को दो हैंडग्रेनेड, पिस्टल और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बात सामने आई कि यह हथियार पाकिस्तान से आए हैं। पुलिस ने उनका 4 दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरु कर दी। इसके बाद आरोपियों ने बटाला-धारीवाल के बीच गांव 4 ग्रेनेड और 3 पिस्टलों को बरामद करवाया।

आरोप है कि सीमा पार से भेजी गई हथियारों की खेप को लाने के लिए ही दोनों आरोपियों को भेजा था। लेकिन आरोपी इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गुरप्रीत वही आतंकी है, जिसका नाम लुधियाना में शिंगारा बम ब्लास्ट में भी सामने आया था और घटना के बाद से ही यूके भाग गया था।

मामले को एनआईए ले सकती है हाथ में
फिलहाल यह मामला घरिंडा थाने की पुलिस देख रही है। लेकिन यह मामला भी एनआईए अपने हाथ ले सकती है। गौरतलब है कि ड्रोन के माध्मय से बार्डर पर से पहुंचे हथियार के मामले की जांच एनआईए कर रही है। वहीं यह ग्रेनेड व हथियार भी बार्डर पार से ही आए बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ड्रोन के साथ आए हथियार और आतंकियों से रिकवर किए गए हथियार भी एक सामान ही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *