अमृतसर में सिर्फ 3 मिनट में 25 लाख की लूट: 6 लुटेरों ने दुकान में घुसते ही तान दी सर्राफा कारोबारी पर पिस्तौल, तिजोरी खाली करके गहने बैग में डाले और चलते बने
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Six Robbers Escaped After Looting Gold Worth 25 Lakhs At Gun Point, Themselves In The Bag Containing The Jewels From The Vault
अमृतसर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ज्वैलरी लूट के आरोपियों की तस्वीर।
अमृतसर में शुक्रवार को लूट की बड़ी वारदात सामने आई। यहां एक ज्वैलरी शॉप में घुसे 6 बदमाशों ने आते ही ज्वैलर पर पिस्तौल तान दी और फिर खुद ही तिजोरी में रखे करीब 25 लाख रुपए के गहने बैग में डालकर भाग गए। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैप्चर हुई मिली है, इसके आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
तिजोरी दिखाते लाल चंद, जिसमें से लुटेरों ने सोना लूटा और फरार हो गए।
वारदात शहर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर 3.45 बजे लाल चंद ज्वैलर्स की दुकान पर हुई। ज्वैलरी शॉप के मालिक लाल चंद और विष्णु ने बताया कि वह दुकान पर दो महिलाओं को अटैंड करके फ्री हुए ही थे कि छह हथियारबंद लुटेरे सीधे दुकान में आ धमके। सभी ने हथियार उनकी ओर तान दिए। एक काउंटर के अंदर घुसा और तिजोरी में पड़ा सारा सोना निकाला और बैग में भर लिया। पूरे घटनाक्रम को तीन मिनट का समय भी नहीं लगा। आसपास के दुकानदार भी इससे पहले कुछ समझ पाते आरोपी ज्वैलरी शॉप के गहने लेकर फरार हो चुके थे। आरोपियों ने उनकी दुकान से तकरीबन 25 लाख रुपए के सोने के गहने चुराए और फरार हो गए।
लाल चंद ज्वैलर्स के मालिक लाल चंद और बेटा विष्णु घटना की जानकारी देते हुए।
चौक पासियां लूट के तीन लुटेरे हुए आईडेंटिफाई
उधर, पुलिस तीन दिन पहले चौक पासियां में रात 12.30 बजे हुई लूट के आरोपियों के करीब पहुंच गई है। पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल ने मामले के संबंध में बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनके करीब भी पहुंच चुकी है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link