अमृतसर एयरपोर्ट पर 78 लाख का सोना बरामद: सोने की डेढ़ किलो से ज्यादा वजनी पेस्ट अंडरवियर-ट्राउजर में छिपाकर लाया तस्कर, बिगड़ी हुई चाल देखकर सिक्योरिटी को हुआ शक

अमृतसर एयरपोर्ट पर 78 लाख का सोना बरामद: सोने की डेढ़ किलो से ज्यादा वजनी पेस्ट अंडरवियर-ट्राउजर में छिपाकर लाया तस्कर, बिगड़ी हुई चाल देखकर सिक्योरिटी को हुआ शक

[ad_1]

अमृतसर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमृतसर एयरपोर्ट पर 78 लाख का सोना बरामद: सोने की डेढ़ किलो से ज्यादा वजनी पेस्ट अंडरवियर-ट्राउजर में छिपाकर लाया तस्कर, बिगड़ी हुई चाल देखकर सिक्योरिटी को हुआ शक

अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा सोने का पेस्ट।

अमृतसर एयरपोर्ट पर 78 लाख रुपए के सोने के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोने की पेस्ट को अपने अंडरवियर और ट्राउजर में छिपाकर लाया था। जब सोने को जमाया गया तो केमिकल और अन्य वेस्ट निकल जाने के बाद 1.600 ग्राम सोना सामने आया। जिसकी मार्केट वेल्यू 78 लाख रुपए आंकी गई। फिलहाल कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दुबई शारजाह एयरपोर्ट से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E8 451 श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। आरोपी उसी फ्लाइट में था। एयरपोर्ट पर सभी सिक्योरिटी चेक आरोपी ने पार कर लिए। लेकिन जब कस्टम अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी तो उन्हें उसकी चाल देखकर शक हुआ। जब आरोपी की जांच की गई, तो उसके अंडरवियर और ट्राउजर में से 1.892 किलोग्राम सोने की पेस्ट बरामद हुई।

आरोपी से 1.600 ग्राम सोना बरामद।

आरोपी से 1.600 ग्राम सोना बरामद।

पहला नहीं है यह मामला
भारत में सोने का पेस्ट बनाकर तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। हालांकि अमृतसर एयरपोर्ट पर यह पहला मामला है। लेकिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 11 दिसंबर 2018 को टर्मिनल-1 से गोल्ड पेस्ट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। आरोपी दुबई से आया था और मुंबई जाने की फिराक में था। उसके पास करीब 15 लाख का सोना बरामद हुआ था।

मैटल डिटेक्टर से बच जाता है तस्कर
इस तरीके को तस्करों द्वारा अपनाए जाने का एक बड़ा कारण सोने का पेस्ट में बदल जाना है। भारत के अधिकतर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के नाम पर मैटल डिटेक्टर मौजूद हैं। जब सोना पेस्ट में बदल जाता है तो वे मैटल नहीं रहता। जिसके बाद मैटल डिटेक्टर इस सोने की पेस्ट को भांप नहीं पाते और आरोपी बचकर निकल जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *