अमरिंदर ने कांग्रेस में वापसी को नकारा: कैप्टन बोले – सोनिया-राहुल से नहीं मिल रहा; अपनी पार्टी पर फोकस, मंत्री वेरका ने किया था दावा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Amarinder Refuses To Return To Congress, Captain Says Not Meeting Sonia Rahul; Focus On His Party, Minister Verka Had Claimed
चंडीगढ़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में वापसी को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वे सोनिया गांधी या राहुल गांधी से नहीं मिल रहे। यह बयान तब आया, जब पंजाब सरकार में मंत्री राजकुमार वेरका ने दावा किया कि कैप्टन कांग्रेस में वापस आ रहे हैं। वेरका अमरिंदर के CM रहते कैप्टन के करीबी रहे थे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने इसे किसी की शरारत करार दिया। उन्होंने कहा कि उनका अब पीछे मुड़कर देखने का कोई इरादा नहीं है। वेरका ने अमृतसर में कहा था कि अमरिंदर कहीं नहीं जा रहे। उनसे बातचीत चल रही है। वे जल्दी मान जाएंगे और कांग्रेस में लौटकर पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे।
अमरिंदर के CM रहते राजकुमार वेरका उनके करीबियों में शामिल थे
पार्टी को मंजूरी और सिंबल का इंतजार
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पर काम कर रहे हैं। उसके संगठनात्मक ढांचे को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से पार्टी के रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद खुलकर सियासी मैदान में सक्रिय होंगे।
सिद्धू ने SYL पर स्टैंड और किसानों की कर्ज माफी को लेकर कैप्टन की विस तारीफ की थी
कांग्रेस छोड़ चुके कैप्टन, सिद्धू ने की थी तारीफ
कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने चुनाव से कुछ महीने पहले CM की कुर्सी से हटा दिया था। उन्होंने इसे अपमान बताते हुए कांग्रेस छोड़ दी। फिर उन्होंने पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने भाजपा से सीट शेयरिंग की बात कही है।
इसके बाद पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। जबकि कैप्टन को हटाने में सबसे अहम रोल सिद्धू का ही रहा। यहां तक कि सिद्धू अमरिंदर के खिलाफ व्यक्तिगत हमले करने से भी पीछे नहीं रहे।
[ad_2]
Source link