अब तो मजबूर नहीं अमरिंदर: अकाली दल की मांग – कांग्रेस के 30 MLA के थे रेत माफिया से लिंक; लिस्ट जारी करें कैप्टन
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Now Amarinder Is Not Compelled, The Demand Of Akali Dal 30 MLAs Of Congress Had Links With Sand Mafia; Release The List Captain
चंडीगढ़13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में कांग्रेसियों के रेत माफिया से लिंक को लेकर सियासी घमासान मच गया है। शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अकाली दल ने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह CM थे तो माइनिंग विभाग ने उन्हें 30 कांग्रेसी MLA के नाम दिए थे। जाे रेत माफिया के साथ मिले हुए थे। तब कैप्टन ने उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब तो अमरिंदर की उन्हें बचाने की कोई मजबूरी नहीं है। उन्हें विधायकों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए।
अकाली दल की यह मांग एक पुरानी न्यूज रिपोर्ट को लेकर आई है। जिसमें कहा गया कि 30 से ज्यादा कांग्रेसी MLA प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रेत माफिया से जुड़े हुए हैं। रेत खनन विभाग ने अमरिंदर को यह रिपोर्ट जनवरी 2018 में सौंपी थी। इस बारे में कैप्टन की तत्कालीन प्रधान सुनील जाखड़, तत्कालीन पंजाब इंचार्ज आशा कुमारी और मौजूदा पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी (तब कांग्रेस सेक्रेटरी) राहुल गांधी से भी मिले थे।
मालवा और माझा से थे MLA
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेत माफिया से लिंक वाले अधिकांश विधायक पंजाब के मालवा और माझा इलाके से थे। इसमें फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, रोपड़, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर के इलाके भी शामिल थे। हालांकि तब कांगेस प्रधान सुनील जाखड़ ने ऐसी किसी लिस्ट से इन्कार कर दिया था।
कैप्टन अमरिंदर ने इस्तीफे में यह दावे कर कांग्रेस में खलबली मचा रखी है
अमरिंदर ने कहा था, जल्द सार्वजनिक करूंगा लिस्ट
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। सोनिया गांधी को भेजे 7 पन्नों की रिपोर्ट में उन्होंने कांग्रेसी विधायकों, मंत्रियों और नेताओं के रेत माफिया के साथ लिंक की बात कही थी। कैप्टन ने कहा था कि उन्हें सरकार और स्टेट इंटेलिजेंस ने इसकी रिपोर्ट दी थी। हालांकि पार्टी को शर्मसार होने से बचाने के लिए मैंने कार्रवाई नहीं की। हालांकि अब वह इस लिस्ट को सार्वजनिक करने के बारे में सोच रहे हैं। अमरिंदर के इस दावे से कांग्रेस के भीतर जरूर खलबली मची हुई है।
[ad_2]
Source link