अफसर ने पकड़ी कारस्तानी: शरद पवार की आवाज में फोन कर ट्रांसफर के लिए कहा, अधिकारी ने NCP चीफ को कॉल किया तो सामने आया सच

अफसर ने पकड़ी कारस्तानी: शरद पवार की आवाज में फोन कर ट्रांसफर के लिए कहा, अधिकारी ने NCP चीफ को कॉल किया तो सामने आया सच

[ad_1]

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अफसर ने पकड़ी कारस्तानी: शरद पवार की आवाज में फोन कर ट्रांसफर के लिए कहा, अधिकारी ने NCP चीफ को कॉल किया तो सामने आया सच

अधिकारी ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुंबई के गावदेवी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है।

महाराष्ट्र में एक शख्स के NCP चीफ शरद पवार बनकर ट्रांसफर करवाने की कोशिश की। उसने पवार की आवाज में मंत्रालय के एक सीनियर अफसर को फोन किया और एक ट्रांसफर करने के लिए कहा। अधिकारी को जब शक हुआ तो उन्होंने पवार के घर यानी सिल्वर ओक में फोन किया। वहां से पता चला कि NCP चीफ आज घर पर ही नहीं है।

शरद पवार से हुबहू मिल रही थी आवाज
मामला गंभीर था, इसलिए अधिकारी ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुंबई के गावदेवी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन करने वाले की आवाज शरद पवार की हुबहू कॉपी थी। गुरुवार को केस दर्ज कर जांच एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया है।

पुणे से हिरासत में लिया गया एक शख्स
ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को पुणे में हिरासत में लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आखिर कॉल करने का मकसद क्या था इसकी जांच जारी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *