अफगानिस्तान ने तालिबान को लेकर पाक और चीन को लताड़ा, कहा- आम लोग ऐसे कूर अपराधी नहीं होते

अफगानिस्तान ने तालिबान को लेकर पाक और चीन को लताड़ा, कहा- आम लोग ऐसे कूर अपराधी नहीं होते

[ad_1]

फरीद मामुन्दजई भारत में अफगानिस्तान के राजदूत हैं। उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा तालिबानी आतंकी को सामान्य नागरिक कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा है, ‘मुझे लगता है कि हम किसी भी मानक पर तालिबान को आम नागरिक नहीं कह सकते हैं। आम लोग ऐसे अपराध नहीं करते हैं। आम लोग मानवजाति के लिए कूर नहीं होते।’

तालिबान को कड़ा संदेश दे चीन

तालिबान प्रतिनिधिमंडल के चीन दौरे को लेकर फरीद मामुन्दजई ने कहा, ‘चीन को भी आतंकवाद का सामना करना पड़ा है। अगर अफगानिस्तान में आतंकी समूह सक्रिय रहे तो चीन को नुकसान होता रहेगा। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र के सभी देश, विशेष रूप से चीन और भारत जैसे प्रमुख देश तालिबान को कड़ा संदेश दें।’

जल्द ही 10 जिलों पर अफगान सेना का नियंत्रण होगा

अफगानिस्तान को भारत की सैन्य मदद के सवाल पर फरीद मामुन्दजई ने कहा है कि मौजूदा वक्त में भारत से किसी भी तरह की सैन्य सहायता लेने के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है। हमें अमेरिका और नाटो देशों से पर्याप्त समर्थन मिल रहा है। अगर भविष्य में ज़रूरत पड़ी तो भारत स्वाभाविक जगह होगा जहां हम मौके तलाश करेंगे।

उन्होंने आगे बताया है कि अफगानिस्तान में स्थिति गंभीर बनी हुई है। हम कठिन समय से गुजर रहे हैं। हम अपने आधे देश में सक्रिय तौर पर लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन हम जल्द ही 10 जिलों पर फिर से नियंत्रण कर लेंगे।

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *