अनलॉक के साइड इफेक्ट: हिल स्टेशन और मार्केट में भीड़ बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई, कहा- कोरोना की दूसरी लहर अब भी मौजूद
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Coronavirus Second Wave Situation Latest Update; Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal On COVID Cases
दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉकडाउन की पाबंदियां कम होने के बाद दिल्ली में फिर ट्रैफिक जाम के हालात बनने लगे हैं।
कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाजारों और टूरिस्ट प्लेस पर बढ़ रही भीड़ पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है। जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कोरोना के हालात पर होने वाली नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर सीमित दायरे में ही सही लेकिन, अब भी मौजूद है। हिल स्टेशनों पर भारी भीड़ का जिक्र कर उन्होंने कहा कि ऐसा करना अब तक के फायदे को कम कर सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सदर बाजार की ये फोटो दिखाई गई। यहां पाबंदियां हटने के बाद भारी भीड़ हो रही है।
ICMR के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि हिल स्टेशनों से आ रहीं तस्वीरें भयावह हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी कुछ फोटो भी दिखाई गईं।
फोटो मसूरी की है। हिल स्टेशनों पर इन दिनों भारी भीड़ हो रही है।
उन्होंने बताया कि देश में पिछले 9 दिन से लगातार 50 हजार से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 80% नए मामले 90 जिलों से आ रहे हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कुछ जिलों में ज्यादा संक्रमण देखा जाए तो हमें मानकर चलना पड़ेगा कि दूसरी लहर है। देश में कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।
शिमला में भी इन दिनों बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं।
तीसरी लहर चुनौती नहीं, उसे रोकने के लिए क्या करेंगे यह अहम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भविष्य की चुनौती तीसरी लहर नहीं है, बल्कि ये है कि हम इस पर कैसे काम करते हैं। लहर के पहलू को उजागर करने के बजाय, हमें इसके प्रसार को रोकने के लिए सही व्यवहार और प्रतिबंधों पर ध्यान देना चाहिए।
[ad_2]
Source link