अटारी बॉर्डर पर BSF जवान ने किया सुसाइड: ड्यूटी पर खुद को मारी सर्विस राइफल से गोली, धारीवाल बीओपी पर तैनात था बिहार का चंदन, गांव में मातम

अटारी बॉर्डर पर BSF जवान ने किया सुसाइड: ड्यूटी पर खुद को मारी सर्विस राइफल से गोली, धारीवाल बीओपी पर तैनात था बिहार का चंदन, गांव में मातम

[ad_1]

अमृतसर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अटारी बॉर्डर पर BSF जवान ने किया सुसाइड: ड्यूटी पर खुद को मारी सर्विस राइफल से गोली, धारीवाल बीओपी पर तैनात था बिहार का चंदन, गांव में मातम

मृतक चंदन सिंह की फाइल फोटो।

पंजाब के अटारी बाॅर्डर ‌की बीओपी धारीवाल पोस्ट पर तैनात BSF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जवान की पहचान बांका के गुलनी कुशहा गांव निवासी चंदन कुमार सिंह (32 वर्ष) पुत्र नारद सिंह के रूप में हुई है। जैसे ही यह दुखद समाचार बिहार में परिजनों को मिला तो गांव में मातम छा गया। वहीं शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है।

जानकरी के अनुसार चंदन कुमार सिंह धारीवाल बॉर्डर आऊट पोस्ट पर तैनात था। शाम 5.30 बजे उन्होंने अपनी ठोढी पर राइफल की नली रखी और खुद को गोली मार दी। गोली सिर से पार हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को मॉर्चरी में रखा गया है। बुधवार सुबह कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 32 वर्षीय चंदन कुमार सिंह पांच वर्ष पूर्व ही देश सेवा की जज्बा लिए बीएसएफ में भर्ती हुए थे। विवाहित चंदन कुमार सिंह तीन भाइयो में दूसरे नंम्बर पर थे। बड़ा भाई कुंदन कुमार सिंह भागलपुर में निजी कंम्पनी में कार्यरत है। जबकि छोटा भाई चीरो सिंह गांव में ही किसान है। चंदन के परिवार में एक बेटा व बेटी और पत्नी के साथ मां-पिता व दो भाई हैं। इस घटना के बाद से पुरे गांव में मातम छाया हुआ है।

विशेष विमान से शव भेजा जाएगा बिहार

चंदन के आत्महत्या के पीछे कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन बीएसएफ ने और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं बुधवार शाम चार बजे शव को विशेष विमान से बिहार भेजा जाएगा। वहां से फिर सेना के वाहन से गुलनी गांव लाया जाएगा। फिलहाल शव को मार्चरी में रखा गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *