अंबिका की वजह से CM न बन सके जाखड़: टाइटलर की नियुक्ति पर सोनी को घेरा; यह संवेदनशील मामला, उनका फीडबैक जरूर लिया होगा

अंबिका की वजह से CM न बन सके जाखड़: टाइटलर की नियुक्ति पर सोनी को घेरा; यह संवेदनशील मामला, उनका फीडबैक जरूर लिया होगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Jakhar Could Not Become CM Because Of Ambika, Surrounded Soni On Tytler’s Appointment; This Sensitive Matter, Their Feedback Must Have Been Taken

चंडीगढ़43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अंबिका की वजह से CM न बन सके जाखड़: टाइटलर की नियुक्ति पर सोनी को घेरा; यह संवेदनशील मामला, उनका फीडबैक जरूर लिया होगा

सुनील जाखड़ और अंबिका सोनी।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ का CM न बन पाने का दर्द फिर छलका है। उन्होंने अब जगदीश टाइटलर विवाद के बहाने अंबिका सोनी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टाइटलर की नियुक्ति पंजाब के लिए बहुत संवेदनशील मामला है। जाखड़ ने मीडिया से कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने जरूर अंबिका सोनी का फीडबैक लिया होगा। हालांकि उन्होंने CM चरणजीत चन्नी का नाम भी लिया है। चन्नी पंजाब के सीएम हैं लेकिन अंबिका सोनी अभी पंजाब में सक्रिय नहीं हैं।

सियासी माहिर भी मानते हैं कि जाखड़ का निशाना अंबिका सोनी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद जाखड़ हाईकमान की पहली पसंद थे। वह पंजाब के पहले हिंदू सीएम बन सकते थे। तब अंबिका सोनी ने कह दिया कि पंजाब में सिख चेहरा ही सीएम होना चाहिए। फिर चरणजीत चन्नी के सीएम बनने तक अंबिका सोनी राहुल गांधी के साथ चर्चा में रहीं।

जाखड़ ने कहा कि अंबिका सोनी पंजाब से जुड़े मुद्दों पर अहम भूमिका निभाती हैं। वह टाइटलर के फैसले वाले दिन दिल्ली में ही थीं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का पंजाब पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अंबिका सोनी का ओपिनियन जरूर लिया गया होगा।

जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का परमानेंट इनवाइटी बनाने पर विवाद शुरू हुआ

जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का परमानेंट इनवाइटी बनाने पर विवाद शुरू हुआ

यह है टाइटलर को लेकर विवाद

कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस ने स्थायी मेंबर बना दिया। इसको लेकर अकाली नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि टाइटलर 1984 में सिख कत्लेआम के मास्टरमाइंड हैं। उनके खिलाफ सीबीआई के पास केस चल रहा है। ऐसे में उन्हें इनाम देकर कांग्रेस से सिखों के जख्मों पर नमक छिड़का है। अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी इस मुद्दे पर सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

अकाली दल ने सीएम चन्नी से मांगी सफाई

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने जाखड़ के बहाने सीएम चन्नी को घेरा है। उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत चन्नी बताएं कि टाइटलर की नियुक्ति पर उनका क्या रोल है, वह स्पष्ट करें। चीमा ने कहा कि चन्नी दिल्ली में थे और उनकी ही पार्टी के नेता सुनील जाखड़ इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *