सबसे बड़े इश्यू की तारीख तय: पेटीएम का IPO बाजार में 8 नवंबर को खुलेगा, 18 नवंबर को हो सकती है एक्सचेंज में शेयर्स की लिस्टिंग

सबसे बड़े इश्यू की तारीख तय: पेटीएम का IPO बाजार में 8 नवंबर को खुलेगा, 18 नवंबर को हो सकती है एक्सचेंज में शेयर्स की लिस्टिंग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Paytm IPO Opening Date 2021 Update; One97 Communications Initial Public Offering Open On 8 November | Paytm IPO News

मुंबई3 घंटे पहले

एक नवंबर को पॉलिसीबाजार के साथ दो और कंपनियां तकरीबन 6,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरेंगी जबकि पेटीएम इसी महीने में 18,300 करोड़ रुपए जुटाएगी।

मर्चेंट पेमेंट कंपनी पेटीएम के IPO की डेट तय हो गई है। पेटीएम का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद हो जाएगा। इसके बाद 18 नवंबर को शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं। यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा IPO होने जा रहा है।

वन97 कम्युनिकेशन के नाम से लिस्ट होंगे शेयर्स
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन है। इसलिए स्टॉक एक्सचेंज पर वन97 कम्युनिकेशन के नाम से ही पेटीएम के शेयर्स लिस्ट होंगे। पेटीएम ने अपना IPO साइज भी 16,600 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 18,300 करोड़ कर दिया है। पेटीएम की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए, जबकि नए शेयर (IPO) के जरिए 8300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

पहले बराबर रकम जुटाने की थी योजना
पेटीएम का पहले नए शेयर और ऑफर फॉर सेल के जरिए बराबर रकम जुटाने का प्लान था, लेकिन कंपनी ने IPO बाजार में दिख रहे उत्साह के कारण ऑफर फॉर सेल से जुटाई जाने वाली रकम को 2 हजार करोड़ रुपए और बढ़ा दिया है। ऑफर फॉर सेल का मतलब होता है कि कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी IPO में बेचेंगे।

OFS में कौन करेगा कितनी बिक्री?

  • कंपनी के शीर्ष अधिकारी विजय शेखर शर्मा 402 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे
  • एंटफिन अपने पास मौजूद 4,704 करोड़ रुपए के शेयर खुले बाजार में बेचेगी
  • चीन का अलीबाबा ग्रुप अपनी हिस्सेदारी में से 784 करोड़ रुपए के शेयर निकालेगा
  • इसके अलावा कई और कंपनियां भी IPO में पेटीएम में से अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी

कोल इंडिया के नाम है सबसे बड़े इश्यू का रिकॉर्ड
पेटीएम से पहले कोल इंडिया सबसे बड़ा IPO लाई थी। कोल इंडिया ने 2010 में IPO के जरिए 15,299 करोड़ रुपए जुटाए थे। हालांकि पेटीएम का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाला है, क्योंकि इसी वित्त वर्ष में LIC अपना IPO लेकर आने वाली है। इसके जरिए LIC 80 हजार करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपए की रकम जुटा सकती है।

नवंबर महीना होगा हिट
नवंबर महीना भारतीय IPO बाजार के लिहाज से अब तक सबसे ज्यादा रकम जुटाने के मामले में टॉप पर होगा। नवंबर की शुरुआत 3 IPO से हो रही है। एक नवंबर को पॉलिसीबाजार के साथ दो और कंपनियां करीब 6,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरेंगी। वहीं, पेटीएम इसी महीने में 18,300 करोड़ रुपए जुटाएगी। ऐसे में इन चार IPO से ही नवंबर में करीब 25 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई जाएगी।

भास्कर एक्सप्लेनर:पेटीएम ला रहा अब तक का सबसे बड़ा IPO; कब तक लिस्ट हो सकती है कंपनी? इससे कितनी रकम जुटाने का अनुमान?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *