सजा होते ही लटका राम रहीम का चेहरा: रणजीत हत्याकांड में फैसला सुनाने से पहले 5 मिनट के लिए चैंबर में गए जज

सजा होते ही लटका राम रहीम का चेहरा: रणजीत हत्याकांड में फैसला सुनाने से पहले 5 मिनट के लिए चैंबर में गए जज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Ram Rahim, Associated With Video Conferencing, Again Cried For The Good Deeds Of The Dera, Sat Silent Most Of The Time

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
सजा होते ही लटका राम रहीम का चेहरा: रणजीत हत्याकांड में फैसला सुनाने से पहले 5 मिनट के लिए चैंबर में गए जज

रणजीत सिंह हत्याकांड में आने वाले फैसले के लिए पुलिस सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे इस मामले में दोषी ठहराए जा चुके जसबीर, अवतार, कृष्ण लाल और सबदिल को लेकर सीबीआई कोर्ट पहुंची। राम रहीम रोहतक जेल से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जुड़ा। दोनों पक्षों के अलावा रणजीत सिंह के बेटे जगसीर की ओर से वकील आरएस बैंस के पहुंचने के बाद दोपहर 12 बजे सुनवाई शुरू हुई जो लंच तक चली। दोपहर 1.20 बजे लंच ब्रेक हुआ। दोपहर 3 बजे अदालत की कार्रवाई दोबारा शुरू हुई और 4.20 बजे तक चली। सीबीआई के जज सुशील गर्ग अपने चैंबर में गए और 5 मिनट बाद लौटकर दोषियों को सजा सुनाई। सजा सुनते ही राम रहीम और बाकी चारों दोषियों के चेहरे लटक गए।

साढ़े 4 बजे सजा सुनाए जाने के बाद एक घंटे तक चारों दोषियों को कोर्ट के अंदर ही रखा गया जहां कागजी औपचारिकताएं पूरी की गईं।

जसबीर, अवतार, कृष्ण लाल और सबदिल को कोर्ट के अंदर लेकर जाती पुलिस।

जसबीर, अवतार, कृष्ण लाल और सबदिल को कोर्ट के अंदर लेकर जाती पुलिस।

जब तक जिंदा रहेगा, जेल में रहेगा डेराप्रमुख
राम रहीम को रणजीत सिंह हत्याकांड से पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या से जुड़े केस में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है। दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में भी राम रहीम 10-10 साल की सजा काट रहा है। सीबीआई के वकील ने स्पष्ट किया कि सजा माफ न होने की सूरत में राम रहीम को सुनाई गई उम्रकैद का मतलब है जब तक जिंदा रहेंगे, जेल में रहना।

सफेद कुर्ता पायजामा पहने राम रहीम ने लगा रखी थी टोपी
राम रहीम ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। सिर पर सफेद टोपी लगा रखी थी जिसका अगला हिस्सा लाल था। सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले राम रहीम और उनके वकील ने एक बार फिर अदालत में अपने डेरे की ओर से चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की दुहाई देते हुए सजा में रियायत देने का आग्रह किया। राम रहीम ने जज के सामने अपनी बीमारी का हवाला भी दिया

डेरा प्रमुख के वकील बोले-हाईकोर्ट जाएंगे
अदालत में सोमवार को राम रहीम की ओर से एडवोकेट अजय वरमन पेश हुए। दिल्ली से आए अजय वरमन ने सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि वह इस सजा के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील करेंगे। वरमन ने कहा कि डेराप्रमुख को खट्टा सिंह और दूसरे ऐसे लोगों की गवाही पर यह सजा सुनाई गई जो खुद पहले कई बार अपने बयान बदल चुके हैं। ऐसे लोगों की गवाही का कोई मतलब नहीं है।

राम रहीम को किन-किन मामलों में हो चुकी सजा, यहां पढ़िएः-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *