संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक आज: केंद्र सरकार के खिलाफ मिशन यूपी समेत कड़े रुख का ऐलान कर सकते हैं नेता
[ad_1]
लुधियाना32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अहम बैठक दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर कजारिया कार्यालय में होने जा रही है। इस बैठक में देशभर के किसान संगठनों के नेता शामिल होंगे। सरकार द्वारा अभी तक किसानों की पांच सदस्य कमेटी से कोई संपर्क नहीं किए जाने के कारण यह मीटिंग बुलाई गई है।
किसानों में इस बात को लेकर रोष है कि सरकार की तरफ से कृषि कानून तो वापस ले लिए गए हैं, मगर इसके बाद दूसरी मांगों पर विचार विमर्श करने के लिए उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है। वह MSP गारंटी बिल, किसानों पर दर्ज केस रद्द करने और संघर्ष के दौरान शहीद हुए किसानों की स्मारक बनाने जैसी मांगों को लेकर वह संघर्ष को अभी जारी रखेंगे।
मिशन यूपी, काले झंडे दिखाने, ट्रैक्टर मार्च जैसे फैसलों पर होगा ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से मंगलवार को बुलाई गई बैठक में मोर्चा की तरफ से ऐलान किए गए प्रोग्राम जैसे मिशन यूपी, काले झंडे दिखाने और ट्रैक्टर मार्च जैसे कार्यक्रम बनाए थे और इनका ऐलान भी किया था। मगर सरकार के फैसले के इन्हें सस्पेंड किया गया था, मगर कल की मीटिंग में इन सभी कार्यक्रमों पर हमारी तरफ मिलकर फैसला लिया जाएगा। हम कल फिर सरकार के साथ मांगों पर चर्चा के लिए बनाई गई कमेटी को लेकर बातचीत करेंगे।
SKM ने बनाई थी पांच सदस्य कमेटी, मगर बातचीत के लिए नहीं बुलाया
किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार से बातचीत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की जो 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, उसमें बलवीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, अशोक धावले, युद्धवीर सिंह और गुरनाम सिंह चढूनी को लिया गया था। इन्हें सभी हक दे दिए गए थे कि अगर सरकार के साथ जो भी बात होगी, इस पर यही कमेटी फैसला लेगी, मगर दो दिन बीतने पर जब सरकार ने कोई बात नहीं की तो संघर्ष तेज करने का ऐलान किया गया है।
[ad_2]
Source link