शीना बोरा का मर्डर हुआ या नहीं?: गला दबाकर-जलाकर मारने की आरोपी इंद्राणी बोलीं- मेरी बेटी जिंदा है, CBI कश्मीर में ढूंढे

शीना बोरा का मर्डर हुआ या नहीं?: गला दबाकर-जलाकर मारने की आरोपी इंद्राणी बोलीं- मेरी बेटी जिंदा है, CBI कश्मीर में ढूंढे

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शीना बोरा का मर्डर हुआ या नहीं?: गला दबाकर-जलाकर मारने की आरोपी इंद्राणी बोलीं- मेरी बेटी जिंदा है, CBI कश्मीर में ढूंढे

मुंबई में 2012 में हुए शीना बोरा हत्याकांड में नया ट्वीस्ट आ गया है। बेटी शीना बोरा की गला दबाकर मारने के बाद शव को जलाने की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनकी बेटी जिंदा है। इंद्राणी अभी भायखला जेल में बंद हैं। इंद्राणी का दावा है कि जेल में बंद एक साथी महिला कैदी ने शीना से कश्मीर में मुलाकात की है।

इंद्राणी ने CBI डायरेक्टर को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपील की है कि शीना बोरा को कश्मीर में तलाश किया जाए। केस की जांच CBI ही कर रही है। इंद्राणी पर अपनी बेटी की कार में गला दबाकर हत्या करने और उसके शव को जमीन में गाड़ने का आरोप है।

28 दिसंबर को विशेष अदालत में रखी जाएगी चिट्ठी
इंद्राणी की इस चिट्ठी को 28 दिसंबर को CBI की विशेष अदालत में रखा जाएगा। इस दिन उनकी जमानत अर्जी पर भी फैसला होना है। इससे पहले इंद्राणी की जमानत अर्जी 6 बार खारिज की जा चुकी है। हर बार इंद्राणी ने बेल के लिए अलग-अलग वजहें बताई थीं।

CBI शीना बोरा केस क्लोज करना चाहती है
CBI ने शीना बोरा मर्डर केस में जांच बंद करने का फैसला किया है। पिछले दिनों सीबीआई ने मुंबई की स्‍पेशल कोर्ट में कहा था कि 2012 में हुए इस मर्डर को लेकर उसकी जांच पूरी हो गई है। सीबीआई ने इस मामले में तीन चार्जशीट और दो सप्‍लीमेंटरी चार्जशीट फाइल की हैं। इनमें इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्‍यामवर राय, पूर्व पति संजीव खन्‍ना व पीटर मुखर्जी को आरोपी बनाया गया है।

क्या है शीना बोरा हत्याकांड

शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। राय ने बताया था कि शीना की हत्या साल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने एक कार में गला दबाकर की थी। इंद्राणी के गिरफ्तारी के बाद उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी बेटी की हत्या में मदद करने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अपने दूसरे पति पीटर मुखर्जी को इंद्राणी ने बताया था कि शीना उसकी बहन है। शीना बोरा और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी के बीच भी करीबी थी। शीना के अचानक साल 2012 में गायब हो जाने के बाद राहुल ने उसे तलाशने का काफी प्रयास किया। जब मामला सामने आया तो जांच में पता चला कि इंद्राणी ने मुंबई के बांद्रा में शीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया।

जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले थे। इंद्राणी ने इसे खारिज कर दिया था।
इंद्राणी के आबाद सीबीआई ने उनके दूसरे पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें 2020 में जमानत मिल गई थी। ट्रायल के दौरान ही इंद्राणी और पीटर ने 17 साल चली अपनी शादी के बाद 2019 में तलाक ले लिया था।
6 तारीखों में खुला शीना की हत्या का राज

  • 24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा की रायगढ़ में हुई हत्या। शीना का गला घोंटा गया, फिर उसे पेट्रोल डालकर जला गया। लाश एक सूटकेस में डालकर खोपोली रोड पर फेंक दिया गया।
  • 23 मई, 2012 पुलिस को एक सड़ चुकी लाश के अवशेष मिले।
  • 21 अगस्‍त 2015 को श्‍यामवर राय को अवैध असलहों के साथ पकड़ा गया।
  • 22 अगस्त 2015 को राय ने खुलासा किया कि इंद्राणी ने की शीना की हत्या।
  • 25 अगस्‍त 2015 को खार पुलिस ने इंद्राणी को गिरफ्तार किया।
  • 26 अगस्‍त 2015 को पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति और शीना बोरा मर्डर केस में सह-आरोपी संजीव खन्‍ना को अरेस्‍ट किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *