शिवसेना की भाजपा से नफरत: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बाला साहब के स्मारक पर फूल चढ़ाए तो शिवसैनिकों ने इसका गोमूत्र से ‘शुद्धिकरण’ किया

शिवसेना की भाजपा से नफरत: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बाला साहब के स्मारक पर फूल चढ़ाए तो शिवसैनिकों ने इसका गोमूत्र से ‘शुद्धिकरण’ किया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Narayan Rane Had Come To Seek Blessings, Angry Shiv Sainiks Purified Balasaheb’s Memorial With Cow Urine; Case Registered Against 7 Organizers

मुंबई3 घंटे पहले

बाला साहब के स्मारक स्थल का ‘शुद्धिकरण’ करते स्थानीय शिवसेना नेता।

मुंबई में गुरुवार को कोविड नियम तोड़कर जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के आरोप में 19 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर मुकदमा हुआ है, उनमें ज्यादातर यात्रा के आयोजक हैं। आरोप है कि यात्रा के दौरान इसमें शामिल लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ते हुए नजर आये। अधिकतर ने मास्क भी नहीं पहना था।

फडणवीस ने तालिबान से की शिवसेना की तुलना
इस यात्रा के दौरान केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने शिवाजी पार्क जाकर बाला साहब ठाकरे के समाधिस्थल पर फूल चढ़ाया था। राणे के वहां से जाने के बाद स्थानीय शिवसेना कार्यकर्ता अप्पा पाटिल ने कुछ साथियों के साथ मिकलर गोमूत्र और दूध से बाला साहेब ठाकरे स्मारक को ‘पवित्र’ करने का काम किया। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत और विनायक राउत ने राणे के बाला साहब समाधिस्थल पर जाने का विरोध किया था।

इस घटना को लेकर पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना कार्यकर्ताओं की तुलना तालिबान से की। उन्होंने कहा- “बालासाहेब ठाकरे के स्मारक की सफाई करने वाले लोग जंग खाए तालिबानी विचारधारा के हैं। जिन लोगों ने यह काम किया है, वे बालासाहेब की शिवसेना को नहीं समझते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की संस्कृति में अपनी संकीर्ण मानसिकता दिखाई है। यह तालिबानी सोच का परिणाम है।”

गुरुवार को राणे ने यहां आकर बाला साहब की प्रतिमा को नमन किया था।

गुरुवार को राणे ने यहां आकर बाला साहब की प्रतिमा को नमन किया था।

आशीर्वाद यात्रा के आयाजकों पर 7 पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस
राणे की जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजकों के खिलाफ मुंबई के विले पार्ले, खेरवाड़ी, माहिम, शिवाजी पार्क, दादर, चेंबूर और गोवंडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। इन सभी इलाकों से गुरुवार को यह यात्रा गुजरी थी।

शिवसेना ने कहा- राणे को कभी आशीर्वाद नहीं देंगे बाला साहब
शिवसेना कार्यकर्ता अप्पा पाटिल ने संवाददाताओं को बताया, “नारायण राणे यहां बालासाहेब को श्रद्धांजलि देने आए थे, लेकिन उसी दौरान उन्होंने उस पार्टी की आलोचना की जिसकी स्थापना बाला साहेब ने की है। उनके आने से यह स्थान अशुद्ध हो गया था, इसलिए हम इसे स्वच्छ करना चाहते थे।”

शिवसेना के स्थानीय सांसद विनायक राउत ने कहा कि बाल ठाकरे राणे जैसे लोगों को कभी आशीर्वाद नहीं देंगे।

राणे पहले शिवसेना में थे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था और 2019 में वह भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी छोड़ने के बाद राणे लगातार ठाकरे परिवार और शिवसेना के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।

राणे की यात्रा के दौरान इस तरह की भीड़ देखने को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

राणे की यात्रा के दौरान इस तरह की भीड़ देखने को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

राणे की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के मायने
गुरुवार को हुई राणे की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के पीछे की कहानी अब सामने आना शुरू हो गई है। दरअसल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राणे से 560 किमी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करा कर सूबे की 9 लोकसभा और 33 विधानसभा सीटों को आगामी चुनाव के लिए साधना चाहता है। केंद्रीय मंत्रिपद की कमान संभालने के बाद राणे गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे और उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की।

शिवसेना के हर कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा रहती है और उस पर फूलमाला चढ़ाने के बाद ही कार्यक्रम की शुरुआत होती है, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त से भाजपा ने ‘शिवछत्रपति का आशीर्वाद, चलो चलें मोदी के साथ’ का नारा बुलंद करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को शिवसेना से हासिल कर लिया।

चूंकि मुंबई में हिंदुत्व और स्व. बाल ठाकरे को मानने वाला एक बहुत बड़ा वर्ग है, लिहाजा राणे ने शिवाजी पार्क जाकर ठाकरे के स्मृति स्थल का भी दर्शन किया। इसके बाद वे पास के ही वीर सावरकर स्मारक भी गए। इस प्रकार भाजपा ने शिवसेना से नाराज चल रहे हिंदुत्व के वोट को अपने खेमे में करने की कोशिश की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *