विपक्ष की मोर्चाबंदी: सोनिया गांधी ने आज शाम 15 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई; ममता, उद्धव समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, AAP और BSP को न्योता नहीं

विपक्ष की मोर्चाबंदी: सोनिया गांधी ने आज शाम 15 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई; ममता, उद्धव समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, AAP और BSP को न्योता नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Sonia Gandhi Calls Meeting Of 15 Opposition Parties This Evening; Many Big Leaders Including Mamta, Uddhav Will Be Involved, AAP And BSP Are Not Invited

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विपक्ष की मोर्चाबंदी: सोनिया गांधी ने आज शाम 15 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई; ममता, उद्धव समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, AAP और BSP को न्योता नहीं

माना जा रहा है कि मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही इसके जरिए विपक्ष दल सत्ताधारी भाजपा को अपनी एकजुटता भी दिखाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज शाम चार बजे 15 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, NCP प्रमुख शरद पवार समेत विपक्षी दलों के कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को न्योता नहीं भेजा गया है।

इस बैठक के जरिए विपक्ष दल सत्ताधारी भाजपा को अपनी एकजुटता भी दिखाएंगे। हाल ही में मानसून सत्र के दौरान संसद में पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन, महंगाई समेत दूसरों मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था। कहा जा रहा है कि इन दिनों विपक्षी पार्टियों में अच्छी एकजुटता नजर आ रही है।

आगामी विधानसभा चुनावों पर बातचीत के आसार
अगले साल यूपी समेत कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी विपक्षी दल बातचीत कर सकते हैं। यहां भी विपक्षी दलों की योजना एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की है। विपक्षी दलों की सक्रियता को इसे बड़ी वजह माना जा रहा है। इसके अलावा अफगानिस्तान के हालात और पूर्वोत्तर की हालिया कुछ घटनाओं को लेकर विपक्षी दल सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल कर सकते हैं।

विपक्षी दलों के साथ राहुल की ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी महीने विपक्षी दल के नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग रखी थी। इसमें 14 दलों के नेता शामिल हुए। इस ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स का मकसद विपक्ष को एक साथ रखने की कोशिश थी। साथ ही पेगासस जासूसी कांड जैसे मुद्दों पर संसद में सरकार की घेराबंदी के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी साइकिल से संसद रवाना हुए। उनके साथ विपक्षी दलों के नेता भी साइकिल से संसद पहुंचे।

ममता बनर्जी ने दिल्ली आकर कई नेताओं से मुलाकात की
हाल ही में ममता बनर्जी ने का दिल्ली दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी समेत कई दूसरे नेताओं से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के जरिए उन्होंने केंद्र को संदेश दिया कि विपक्ष इतना कमजोर नहीं है, जितना सरकार समझ रही है। कहा जा रहा है कि विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने की योजना बना रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *