वित्तमंत्री के रिश्तेदार का पलटवार: जोजो टैक्स के आरोप पर जाैहल बोले- मानहानि का केस करूंगा; अरविंद केजरीवाल डरपोक लेकिन माफीनामा नहीं मानूंगा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Retaliation Of The Relative Of The Finance Minister, Jojo Said On The Charge Of Tax I Will File A Defamation Case; Kejriwal Is Timid But Won’t Accept Apology
चंडीगढ़13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब दौरे के दूसरे दिन बठिंडा में दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के जोजो टैक्स के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। केजरीवाल ने यहां व्यापारियों से मीटिंग करने आए थे। उन्होंने मंच से वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जयजीत जाैहल के नाम से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बठिंडा में जोजो टैक्स लिया जा रहा है। उनकी सरकार आने पर यह सब बंद हो जाएगा। जोजो वित्तमंत्री के रिश्तेदार जयजीत जौहल का ही निकनेम है।
जयजीत जौहल ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने बयान का पता चलते ही ट्वीट किया। जिसमें कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर करूंगा। वे इसके लिए तैयार रहें। जाैहल ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप डरपोक हैं और मैं आपसे कोई भी माफीनामा स्वीकार नहीं करूंगा।
केजरीवाल पर का ट्वीट
कौन हैं जयजीत जाैहल उर्फ जोजो
जयजीत जाैहल उर्फ जोजो पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पत्नी के भाई हैं। मनप्रीत इस वक्त बठिंडा शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। मनप्रीत की गैरमौजूदगी में उनकी सियासी गतिविधियों और कामकाज की कमान जोजो ही संभालते हैं। इसी वजह से बठिंडा पहुंचकर केजरीवाल ने उनके ऊपर इशारों में गलत तरीके से पैसा लेने का आरोप लगाया था।
बठिंडा में व्यापारियों के साथ मीटिंग में मौजूद केजरीवाल और अन्य आप नेता
सुबह पंजाब कांग्रेस ने साधा था निशाना
केजरीवाल के पंजाब दौरे पर कांग्रेस ने भी तंज कसा था। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं ने बिक्रम सिंह मजीठिया को नशे के मुद्दे पर घेरा था। मजीठिया पर रैली, पब्लिक मीटिंग के साथ पोस्टर लगा नशा तस्करों से साठगांठ के आरोप लगाए थे। इसके खिलाफ मजीठिया ने अमृतसर जिला कोर्ट में केस कर दिया। जिसके कुछ वक्त बाद मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे माफी मांग ली है। मजीठिया ने केजरीवाल का माफीनामा भी मीडिया को जारी किया था।
[ad_2]
Source link