वर्ल्ड रिकॉर्ड: 496 छात्रों ने लांच किया गगनयान रॉकेट का मॉडल, गोवा में सातवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल

वर्ल्ड रिकॉर्ड: 496 छात्रों ने लांच किया गगनयान रॉकेट का मॉडल, गोवा में सातवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • 496 Students Launched The Model Of Gaganyaan Rocket, 7th India International Science Festival In Goa

पणजी (गोवा)3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वर्ल्ड रिकॉर्ड: 496 छात्रों ने लांच किया गगनयान रॉकेट का मॉडल, गोवा में सातवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल

लंदन की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एजेंसी द्वारा सत्यापन के बाद आईआईएसएफ को प्रमाणपत्र जारी किया गया।

पणजी में सातवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) में गोवा के स्कूलों से 11वीं के 496 बच्चों ने गगनयान के रॉकेट का वर्केबल मॉडल तैयार कर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है। बच्चों ने न केवल एक ही स्थान पर एक साथ दो घंटे में मॉडल बनाया बल्कि जिमखाना क्लब मैदान में इसरो की देखरेख में बनाए 8 लांचिंग पैड से सभी रॉकेट बारी-बारी लांच किए।

इसरो के वरिष्ठ अधिकारी एन सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में 550 बच्चों ने प्रयास किया जिनमें 496 छात्रों के रॉकेट मॉडल उड़ान भरने में सफल रहे। लंदन की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एजेंसी द्वारा सत्यापन के बाद आईआईएसएफ को प्रमाणपत्र जारी किया गया। शनिवार को पणजी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल व श्रीपाद नायक की मौजूदगी में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईआईएसएफ-2021 का उद्घाटन किया।

इन छात्रों को रॉकेटियर नामक एक स्टार्टअप के फाउंडर दिव्यांशु पोद्दार ने प्रशिक्षण दिया था जो अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा रॉकेट मॉडल की लांचिंग करवा चुके हैं। दिव्यांशु इसरो के चंद्रयान-2 के स्पेसक्राफ्ट मैकेनिज्म ग्रुप का हिस्सा रह चुके हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की समन्वयक डॉ. मयूरी दत्ता ने बताया कि आईआईएसएफ के सात समारोहों में अब तक 14 प्रयास किए गए हैं। इस समय देश में गगनयान को लेकर खासी दिलचस्पी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *