लुधियाना ब्लास्ट में अपने ही बयान से घिरे CM चन्नी: कहा- बेअदबी और धमाके के पीछे ड्रग माफिया संभव; एजेंसियों से इनपुट का किया दावा

लुधियाना ब्लास्ट में अपने ही बयान से घिरे CM चन्नी: कहा- बेअदबी और धमाके के पीछे ड्रग माफिया संभव; एजेंसियों से इनपुट का किया दावा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Charanjit Singh Channi | Punjab CM Charanjit Channi Says Drug Mafia Behind Ludhiana Blast And Sacrilege Case

चंडीगढ़6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना ब्लास्ट में अपने ही बयान से घिरे CM चन्नी: कहा- बेअदबी और धमाके के पीछे ड्रग माफिया संभव; एजेंसियों से इनपुट का किया दावा

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर हुए ब्लास्ट के बाद बड़ा दावा किया। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि इस ब्लास्ट के पीछे ड्रग माफिया हो सकता है। यह ब्लास्ट ही नहीं बल्कि अमृतसर स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी और कपूरथला की घटना भी इसी से जुड़ी है। CM का कहना है कि जब से उनकी सरकार ने नशे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, तभी से ऐसी घटनाएं होने लगी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अपने मन से नहीं कह रहा बल्कि पंजाब की एजेंसियों ने मुझे ऐसा बताया है।’ CM चन्नी के इस दावे के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह पंजाब सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर है कि वह एक्शन करने पर रिएक्शन का अंदाजा ही नहीं लगा पाई। साथ ही अगर सरकार को पहले से पता था तो फिर सरकार और खुद मुख्यमंत्री समय रहते ऐसी घटनाएं रोक क्यों नहीं पाए।

लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर हुए ब्लास्ट में जख्मी हुए व्यक्ति का हाल पूछते पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर हुए ब्लास्ट में जख्मी हुए व्यक्ति का हाल पूछते पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

CM ने कहा- टाइमिंग देखो, खुद को बचाने के लिए सब किया जा रहा
लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स का जायजा लेने के बाद CM चन्नी ने कहा, ‘हमें बेअदबी और बम धमाके की टाइमिंग देखनी होगी। कोई डराकर वोट लेना चाहता है या खुद को बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। यह राजनीतिक बात नहीं लेकिन जब से हम नशे के पीछे पड़े हैं, ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पहले अमृतसर स्थित दरबार साहिब में बेअदबी हुई। फिर कपूरथला में एक आदमी को मार दिया गया जहां किसी तरह की बेअदबी नहीं हुई। आज मोहाली में ड्रग केस की सुनवाई थी तो लुधियाना में ब्लास्ट हो गया। हमें देखना होगा कि यह किस एंगल से है? यह इस तरफ है कि कोई ताकत पंजाब को डराना चाहती है।’

सीएम ने अपनी बात को पुख्ता करते हुए यह तक कह दिया कि पंजाब सरकार की जांच एजेंसियों ने यह इनपुट दिए हैं। इस तरह की बात हो सकती है।

लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए धमाके के बाद नीचे जमा भीड़

लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए धमाके के बाद नीचे जमा भीड़

  • कैसे कमजोर साबित हुई सरकार
  1. नशे पर 6 दिसंबर के बाद तेज हुई कार्रवाई : CM चन्नी का यह दावा उनकी अगुवाई वाली पंजाब सरकार के इंटेलिजेंस फेलियर या फिर बतौर मुख्यमंत्री खुद उनकी कमजोरी को साबित करता है। पंजाब में नशे का मुद्दा काफी समय से गर्माया हुआ है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने ड्रग केस में कार्रवाई के लिए एडवोकेट जनरल (AG) बदलवाया। 19 नवंबर को एडवोकेट डीएस पटवालिया पंजाब के नए AG बने। उसके बाद बड़ा इश्यू पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सीलबंद पड़ी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिपोर्ट थी। इस पर 6 दिसंबर को हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई। उसके बाद नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई।
  2. मजीठिया पर केस की बात हो गई लीक: चन्नी सरकार ड्रग केस में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर केस दर्ज करने वाली है, यह बात पंजाब पुलिस के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर ADGP एसके अस्थाना के छुट्‌टी पर जाने से स्पष्ट हो गई। उसके बाद इससे जुड़ा लेटर भी लीक हो गया।
  • CM का दावा सही तो पंजाब सरकार से 3 अहम सवाल
  1. अगर 15 दिन से कांग्रेस सरकार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी और मजीठिया पर केस दर्ज करना ही था तो क्या इसके रिएक्शन का सरकार ने अंदाजा नहीं लगाया?
  2. क्या सरकार की इंटेलिजेंस चूक गई। इंटेलिजेंस पहले क्यों अंदाजा नहीं लगा सकी कि ड्रग माफिया भी कोई गड़बड़ी कर सकता है?
  3. अगर इंटेलिजेंस ने इसका असेस्मेंट किया था और चन्नी सरकार को इनपुट दिया था तो फिर बेअदबी व उसके बाद ब्लास्ट की घटना सरकार रोक क्यों नहीं पाई?

(सीएम चन्नी ने कहा कि मोहाली में ड्रग केस की सुनवाई थी और लुधियाना में ब्लास्ट हो गया। दरअसल,यह सुनवाई अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर थी। अगर सरकार और एजेंसियों को इसकी भनक थी तो फिर लुधियाना में ब्लास्ट को रोका क्यों नहीं जा सका।)

पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी और गृहमंत्री के तौर पर सुखजिंदर रंधावा की काबिलियत पर सवाल उठाते रहे हैं।

पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी और गृहमंत्री के तौर पर सुखजिंदर रंधावा की काबिलियत पर सवाल उठाते रहे हैं।

कैप्टन उठा चुके सीएम और गृह मंत्री के अनुभव पर सवाल
पंजाब के दो बार CM रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार चरणजीत चन्नी को कमजोर मुख्यमंत्री बताते रहे हैं। कैप्टन पंजाब में गृह विभाग देख रहे डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा की काबिलियत पर भी सवाल उठाते रहे हैं। अमरिंदर सिंह के अनुसार, इन दोनों को कोई अनुभव नहीं है। बॉर्डर स्टेट होने के नाते पंजाब में सीमा पार से सिक्योरिटी थ्रेट है लेकिन रंधावा डिनायल मोड में हैं। हालांकि जब रंधावा से गुरुवार को लुधियाना में कैप्टन के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए उल्टा सवाल किया कि क्या यह ब्लास्ट कैप्टन को पूछकर हुआ है? अगर कैप्टन ने पहले कार्रवाई की होती तो आज धमाके की नौबत ही नहीं आती।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *