लुधियाना ब्लास्ट की कहाणाी में केंद्रीय जेल अहम: बीकेयू 4 और गंगा बैरक में होती थीं मुलाकात, गगन की गर्लफ्रेंड खोलेगी राज

लुधियाना ब्लास्ट की कहाणाी में केंद्रीय जेल अहम: बीकेयू 4 और गंगा बैरक में होती थीं मुलाकात, गगन की गर्लफ्रेंड खोलेगी राज

[ad_1]

लुधियाना15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना ब्लास्ट की कहाणाी में केंद्रीय जेल अहम: बीकेयू 4 और गंगा बैरक में होती थीं मुलाकात, गगन की गर्लफ्रेंड खोलेगी राज

पुलिस की तरफ से गिरफ्तार की गई गगनदीप सिंह की गर्लफ्रेंड।

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट की पूरी कहानी की मुख्यकड़ी स्थानीय केंद्रीय जेल है। यहां पर ही कुख्यात तस्कर रणजीत सिंह और गगनदीप सिंह की मुलाकात हुई थी। जेल से आने के बाद भी वह लगातार गगनदीप सिंह, रणजीत सिंह के लिंक में था। केंद्रीय जेल में 24 अगस्त के 2019 से 8 सितंबर 2021 तक वह केंद्रीय जेल के बीकेयू 4 और गंगा बैकर में बंद रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यहीं पर दोनों की जान पहचान हुई थी और वह एक दूसरे के नजदीक हुए थे। जेल से छूटने के बाद ही रणजीत सिंह ने गगनदीप को इस काम के लिए उकसाया हो सकता है। अब पुलिस को यह भी शक है कि जेल में उनके साथ बंद कुछ अन्य लोग भी रणजीत सिंह के संपर्क में हो सकते हैं और इसी लिए पुलिस ज्यादा से ज्यादा उन लोगों से संपर्क कर रही है जो कभी दोनों के साथ जेल में बंद रहे हैं। पुलिस अब तक रणजीत सिंह निवासी राणा खुर्द और सुखजिंदर सिंह को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है और उनसे नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और पंजाब पुलिस की टीमें पूछताछ कर चुकी है।

सरकारी रियायत के बाद कोरोना काल में मिली जमानत
पिछले समय के दौरान कोरोना कॉल के दौरान जब सरकार ने यह आदेश दिए कि अच्छी छवि वाले लोगों को अदालत से छोड़ दिया जाए तो उसके वकील ने पहले स्थानीय अदालत में जमानत की अर्जी लगाई थी और बाद में उसे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदालत में कहा गया था कि वह दो साल से जेल में है और उसकी अच्छी प्रविरिती है।
गगन की गर्लफ्रेंड खोलेगी राज
पुलिस ने गगनदीप सिंह की गर्लफ्रेंड कमलजीत कौर को भी गिरफ्तार किया है, जो वहां पर एस पी की रीडर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि धमाके से पहले गगनदीप सिंह कमलजीत कौर को मिला था और उनमें फोन पर अकसर बातचीत भी हुआ करती थी। इसके अलावा गगनदीप सिंह का अभी भी थाना खन्ना सदर में रुटीन में आना जाना था और वह लगातार वहां के कर्मचारियों के संपर्क में था। अब पुलिस ने कई पुलिस कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है।

लुधियाना के सिविल अस्पताल में गगनदीप के शव को लेकर जाती पुलिस।

लुधियाना के सिविल अस्पताल में गगनदीप के शव को लेकर जाती पुलिस।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम भी पहुंची
धमाके के बाद यहां पर दिल्ली की स्पेशल ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची है। दरअसल 9 दिसंबर को रोहिणी अदालत परिसर में कोर्ट नंबर 102 में भी ब्लास्ट किया गया था। इसके बाद दिल्ली की पुलिस मामले की जांच की जा रही थी। अब दिल्ली स्पेशल ब्रांच के कुछ अधिकारी भी यहां पर पहुंचे हैं और वह भी अब तक की जांच में रोहिणी में हुए ब्लास्ट की जांच कर रहे हैं।
खंगाला जा रहा दो साल पुराना कॉल रिकार्ड
पुलिस की तरफ से पिछले दो साल में गगनदीप सिंह द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल सिम की जांच की जा रही है। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकलवाई है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से जिन नंबरों पर गगनदीप सिंह से ज्यादा वार्ता हुई है। उस सब के मोबाइल कब्जे में लेकर इसकी जांच की जा रही है।
पत्नी भाई और पिता से लंबी पूछताछ
पुलिस आज खन्ना से गगनदीप सिंह की पत्नी, भाई और पिता को लेकर लुधियाना पहुंची थी। जहां पर तीनों से केंद्रीय सुरक्षा एजेसियों की तरफ से अज्ञात जगह पर लंबी पूछताछ की गई है। यह भी पता चला है कि उनसे देर शाम गगनदीप सिंह के शव की शिनाख्त भी करवाई गई है। पुलिस सभी को अलग बिठाकर पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि गगनदीप सिंह पिछले समय में क्या क्या करता रहा है, उसका इनकम सोर्स क्या था। क्या वह पैसों की कमी के कारण तस्कर से आतंकी बन गया और बम प्लान करने गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *