लखनऊ से पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार: CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, प्रचार के लिए निकल रहे थे गोरखपुर; पुलिस ने कहा- अरेस्ट नहीं किया, शहर से बाहर जाने से रोका

लखनऊ से पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार: CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, प्रचार के लिए निकल रहे थे गोरखपुर; पुलिस ने कहा- अरेस्ट नहीं किया, शहर से बाहर जाने से रोका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Former IPS Amitabh Thakur Arrested, Accused Of Supporting BSP MP Accused Of Rape. Amitabh Announcing To Contest Election Against CM Yogi Last Week

लखनऊएक घंटा पहले

रिटायर्ड IPS ऑफिसर को पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ से पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमिताभ ने एक हफ्ते पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तारी की बात से इंकार कर दिया। ACP ने कहा कि वह एक गंभीर मामले में आरोपी हैं। इसलिए उन्हें शहर से बाहर जाने से रोका गया है।

रेप के आरोपी BSP सांसद का साथ देने का आरोप
रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर रेप पीड़िता ने रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दो दिन पहले एक वीडियो जारी किया था। इसमें उसने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया है। पीड़िता और उसके दोस्त ने वीडियो में कहा कि जब ये मामला कोर्ट में विचाराधीन था, तब अमिताभ ठाकुर ने इसमें हस्तक्षेप किया और अतुल राय का समर्थन किया। 10 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही पीड़िता और उसके दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर खुद की जान देने की कोशिश की थी। अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की है।

अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की है।

गोरखपुर के लिए निकल रहे थे
अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे। इस बीच उन्हें ACP गोमतीनगर ने आकर रोक लिया। अमिताभ ठाकुर सुबह करीब 7 बजे निकले थे। वह गोमतीनगर के रेल विहार कॉलोनी निवासी अपने एक दोस्त के घर पहुंचे ही थे कि पुलिस ने उन्हें वहीं पर पकड़ लिया। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। जाने देने से बहुत डर रहे हैं।’

पुलिस का क्या कहना है?
ACP श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली रेप पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच कर रही कमेटी ने अमिताभ ठाकुर को तलब किया है। आरोपी सांसद अतुल राय और पीड़िता गोरखपुर रीजन से ही जुड़े हैं। ऐसे में अमिताभ ठाकुर के वहां जाने से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ सकता है। उन्हें अरेस्ट नही किया गया बल्कि जाने से रोका गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *