रोहतक में बैंक कर्मचारी के घर लूट: घर में अकेली थी 11 साल की बच्ची, बंदूक दिखाकर ले उड़े जेवरात, कैश और मोबाइल, पिता ने बेटी को सुरक्षित छोड़ने के लिए किया बदमाशों का शुक्रिया, बोले-मेरी असली पूंजी मेरी बेटी

रोहतक में बैंक कर्मचारी के घर लूट: घर में अकेली थी 11 साल की बच्ची, बंदूक दिखाकर ले उड़े जेवरात, कैश और मोबाइल, पिता ने बेटी को सुरक्षित छोड़ने के लिए किया बदमाशों का शुक्रिया, बोले-मेरी असली पूंजी मेरी बेटी

[ad_1]

रोहतक21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोहतक में बैंक कर्मचारी के घर लूट: घर में अकेली थी 11 साल की बच्ची, बंदूक दिखाकर ले उड़े जेवरात, कैश और मोबाइल, पिता ने बेटी को सुरक्षित छोड़ने के लिए किया बदमाशों का शुक्रिया, बोले-मेरी असली पूंजी मेरी बेटी

रोहतक की मानसरोवर कॉलोनी में बैंककर्मी के घर लूट की वारदात के बाद बिखरा पड़ा सामान।

रोहतक की मानसरोवर कॉलोनी में दो बदमाशों ने बंदूक के दम पर 11 साल की बच्ची को बंधक बनाकर घर से लाखों की कीमत के गहने, कैश और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। सिविल लाइन ‌थाना पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में रैकी करते और जाते दिखाई दे रहे हैं।पुलिस को दी शिकायत में कपिल चावला ने बताया कि वो 6 महीने पहले ही नेवी से रिटायर होने के बाद दिल्ली के एक सरकारी बैंक में जॉब कर रहे हैं। यहां वो एक साल से किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे वो सिर्फ आधे घंटे के लिए पत्नी के साथ रेलवे रोड पर गए थे। घर पर उसकी 11 साल की बेटी अकेली थी।

जब वापस लौटे तो देखा कि घर के बाहर गली में काफी लोग इकट‍्ठे हुए थे। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बेटी ने बताया कि दो अंकल घर में आए थे। एक ने बंदूक ‌तान दी और फिर सारा घर खंगालकर काफी सामान अपने साथ ले गए। घर का सामान चेक करने पर पता लगा कि बदमाश घर से दो सोने के कड़े , 6 अंगूठियां, चेन पैंडल सैट, एक मंगलसूत्र लॉकेट, दो मोबाइल फोन और एक हजार की कैस लूटकर बाइक से फरार हो गए।

कपिल की माने तो वारदात को अंजाम देने वाले परिवार के आने-जाने के समय से परिचित थे। उन्होंने ये भी कहा कि बच्ची ने सूझबूझ से काम लिया। वो ना घबराई ना ही चिल्लाई। उसने बहुत बढ़िया तरीके से बदमाशों को डील किया है। बदमाशों को भी शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी नहीं की। मेरी असली पूंजी तो मेरी बेटी ही है। घर का सामान तो मैं फिर जोड़ लूंगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट के आरोपी की तस्वीर।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट के आरोपी की तस्वीर।

पूरी कहानी, 11 साल की बहादुर बेटी की जुबानी
पापा-मम्मी अभी घर से गए ही थे। तभी मुझे बाहर गेट खुलने और अंदर किसी के आने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनने के बाद मैं कमरे से बाहर आने लगी तो कमरे से बाहर गेट के रास्ते में घर के अंदर मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए दो अंकल दिखाई दिए। जिनमें से एक अंकल ने मेरे सिर की ओर बंदूक कर दी और कहा कि बता घर में क्या सामान कहा पड़ा है। मैं डर गई थी, लेकिन पापा ने मुझे हर हालात में आराम से काम लेने की सीख दी थी, मैंने वो सीख अजमाई। मैंने अपना डर दोनों अंकल को नहीं दिखने दिया। वो मुझे धमकाते रहे और एक घर के एक कोने से दूसरे कोने तक ले जाते हुए सामान का पूछने लगे। सामान न बताने पर वो मुझे बार बार गोली मारने की धमकी देते रहे। मैंने उन्हें हर बार यही कहा कि अंकल मुझे नहीं पता कि कौन सा सामान कहा रखा है, आप खुद तलाश लो। इसके बाद उन्होंने घर का सारा सामान खंगाल दिया और काफी सामान अपने सा‌थ ले कर चले गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *