रेल यात्री ध्यान दें: पैंट्री कार के जरिए ट्रेनों में जल्‍द मिलेगा खाना, पहले की तरह पेमेंट देकर यात्री ले सकेंगे सर्विस

रेल यात्री ध्यान दें: पैंट्री कार के जरिए ट्रेनों में जल्‍द मिलेगा खाना, पहले की तरह पेमेंट देकर यात्री ले सकेंगे सर्विस

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Food Will Soon Be Available In Trains Through Pantry Car, Decision Taken In View Of Festival Season

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रेल यात्री ध्यान दें: पैंट्री कार के जरिए ट्रेनों में जल्‍द मिलेगा खाना, पहले की तरह पेमेंट देकर यात्री ले सकेंगे सर्विस

भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर हैं। अब जल्द ही ट्रेनों में खाना समेत बाकि सुविधाएं पहले की तरह जल्द शुरू हो सकती हैं। अगले कुछ दिनों में यात्री सुविधा कमेटी की बैठक होने जा रही है। इसमें यात्री सुविधा को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं। ट्रेनों मे कोरोना की पहली लहर के बाद से ही कैटरिंग सर्विस पर रोक लगी हुई है। करीब 18 माह बाद इसे दोबारा शुरू करने पर विचार किया जा सकता है।

पहले की तरह पेमेंट देकर पेंट्री से खाना ले सकेंगे
ट्रेनों में खाने की ये सुविधाएं पहले की तरह ही होगी। इसके लिए यात्रियों को अलग से कोई बुकिंग नहीं करनी होगी। प्रीमियम ट्रेनों में टिकट के साथ ही खाने की सुविधा मिलेगी। जबकि दूसरे ट्रेनों मे यात्री पहले की तरह पेमेंट देकर पेंट्री से खाना ले सकेंगे।

जल्द यात्री सुविधा समिति की बैठक
IRCTC से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 25 या 26 अक्तूबर तक यात्री सुविधा समिति की बैठक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ होनी है। इसमें खाना समेत बाकी सर्विसेस को दोबारा से शुरू करने को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में रेलवे बेस किचन, ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस शुरू करने पर निर्णय लिया जा सकता है। इस सर्विस को फिर से शुरू करने को लेकर विभाग और मंत्रालय को एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया है।

कैटरिंग से IRCTC को 1000 करोड़ रुपए की इनकम
कोरोना काल में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर IRCTC ने ट्रेनों में रेडी टू ईट फूड देने की शुरुआत की थी। लेकिन ज्यादातर यात्रियों को रेडी टू ईट फूड पसंद नहीं आ रहा था। जिसकी शिकायतें कई बार IRCTC को भी मिली हैं। IRCTC के पास कैटरिंग और टूरिज्म का कोर बिजनेस है। कैटरिंग से IRCTC को करीब 1000 करोड़ रुपए मिलते हैं।

IRCTC ट्रेनों में ऑन कैटरिंग सर्विस देता है। जिनमें 19 राजधानी, 2 तेजस, 1 गतिमान, 1 वंदे भारत, 22 शताब्दी, 19 दूरंतो और 296 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *