राशिफल 2 नवंबर: आज धनतेरस पर ग्रहों की स्थिति शुभ या अशुभ, ज्योतिषाचार्य से जानिए किसे होगा फायदा-नुकसान

राशिफल 2 नवंबर: आज धनतेरस पर ग्रहों की स्थिति शुभ या अशुभ, ज्योतिषाचार्य से जानिए किसे होगा फायदा-नुकसान

[ad_1]

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। शनि और गुरु दोनों ही मकर राशि में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-शत्रुओं पर आपका दबदबा कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा खिंचाव दिख रहा है। प्रेम में भी खिंचाव है। संतान पक्ष का व्‍यवहार रूखा होगा। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल दें।

आर्थिक राशिफल 2 नवंबर: आज धनतेरस पर मिथुन, सिंह और कुंभ समेत इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार

वृषभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति में काफी सुधार है। प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍िाति भी काफी अच्‍छी है। प्रेम में तकरार की स्थिति दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे आप निखरने लगे हैं। कलह से बचें। गृहकलह का संकेत है।

कर्क-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी, प्रेम-व्‍यापार की भी स्थिति काफी अच्‍छी है। अक्रामकता पर थोड़ा काबू रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

धनतेरस आज, जानिए पूजन व खरीदारी के शुभ मुहूर्त, महत्व और संपूर्ण पूजन विधि

सिंह-वाणी अनियंत्रित न होने दें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। पूंजी निवेश अभी न करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-स्थिति अच्‍छी है। सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। समाज में सराहे जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मानसिक चंचलता पर काबू रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी। चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। ओवरथिंकिंग के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-व्‍यापार काफी अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम होगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। जोखिम भरा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ पर थोड़ा ध्‍यान देकर आगे बढ़ें या थोड़ा रुक जाएं। जैसा चल रहा है वैसा ही चलने दें। कोई नई शुरुआत न करें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

धनतेरस की बधाई अपनों को इन बेस्ट इमेज, SMS, मैसेज और शायरी से भेजें, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान

मीन-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करें।

प्रस्तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *