राखी बांधने जा रही महिला और उसकी बेटी की मौत: करनाल में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को सामने से टक्कर; पहिए में फंस गए शरीर के टुकड़े, फौजी पति ने राहगीरों की मदद से निकाला

राखी बांधने जा रही महिला और उसकी बेटी की मौत: करनाल में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को सामने से टक्कर; पहिए में फंस गए शरीर के टुकड़े, फौजी पति ने राहगीरों की मदद से निकाला

[ad_1]

करनाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
राखी बांधने जा रही महिला और उसकी बेटी की मौत: करनाल में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को सामने से टक्कर; पहिए में फंस गए शरीर के टुकड़े, फौजी पति ने राहगीरों की मदद से निकाला

करनाल में पोस्टमार्टम के बाद हादसे में मारी गई महिला और उसकी बेटी के शव ले जाते परिजन।

करनाल में रविवार को भाई को राखी बांधने मायके जा रही महिला और उसकी 4 साल की बेटी की रास्ते में ही सड़क हादसे मौत हो गई। हादसे के बाद महिला के मायके और ससुराल दोनों परिवारों में त्योहार की खुशी मातम में बदल गई, वहीं एक भाई की कलाई प्रेम के धागे का इंतजार ही करती रह गई।

शामली उत्तरप्रदेश के गांव सांपला निवासी योगिन्द्र कुमार ने बताया कि वो पैरामिलिट्री SSB सिक्किम में नौकरी करते हैं। रविवार सुबह वो रक्षाबंधन पर अपनी 30 साल की पत्नी रिंकी और 4 साल की बेटी गगन को बाइक पर साथ लेकर पानीपत के बधावा राम कॉलोनी स्थित ससुराल के लिए निकाले थे। गांव मलिकपुर कादियान के पास एक चालक ने लापरवाही और तेज स्पीड से ट्रक चलाते हुए उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद वह (योगिन्द्र) उछलकर नीचे जा गिरे, जबकि पत्नी और बेटी बाइक समेत ट्रक के पिछले पहिए में फंस गए। ट्रक चालक ने ट्रक रोका, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। उसने राहगीरों की मदद से दोनों के शरीर के टुकड़े निकाले। फिर एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जिसके बाद दोनों के शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। उधर, इस बीच ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *