यह दशक भारत और अमेरिका के लिए काफी अहम होने वाला :- पीएम मोदी – PM Modi arrives at White House | यह दशक भारत और अमेरिका के लिए काफी अहम होने वाला :- पीएम मोदी –
[ad_1]
डिजिटल डेस्क, वाशिंटन। पीएम मोदी जो बाइडेन के मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस से रवाना चुकें हैं। बता दें कि कुछ देर बाद दोनों नेता क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Washington DC: PM Narendra Modi leaves from the White House after his bilateral meeting with US President Joe Biden.
He will attend the first in-person Quad Leaders’ Summit later today. pic.twitter.com/XlNaieG7LC
— ANI (@ANI) September 24, 2021
पीएम मोदी की ट्वीट
व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया।
Glimpses from the meeting between PM @narendramodi and @POTUS @JoeBiden at the White House. pic.twitter.com/YjishxDVNK
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2021
मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्वीट
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा था कि आज सुबह यानी शुक्रवार को मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं अपने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और COVID-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज से निपटने के लिए तत्पर हूं।
This morning I’m hosting Indian Prime Minister Narendra Modi at the White House for a bilateral meeting. I look forward to strengthening the deep ties between our two nations, working to uphold a free and open Indo-Pacific, and tackling everything from COVID-19 to climate change.
— President Biden (@POTUS) September 24, 2021
पीएम मोदी से मुलाकात पर बोले बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर कहा कि पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने से खुश हूं। हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे, पीएम मोदी को काफी दिनों से जानता हूं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिक की मां भी भारत से हैं। शांति और सहनशीलता के मूल्यों की आज जरूरत है।
पीएम मोदी ने बैठक में कही ये अहम बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की। दोनों की बैठक में दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी। पीएम मोदी ने जो बाइडेन से कहा कि यह दशक भारत और अमेरिका के लिए काफी अहम होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति का विजन काफी प्रेरक है। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बाइडेन की आमने-सामने मुलाकात पीएम मोदी से हुई है। वहीं, कुछ देर बाद ही वॉशिंगटन में पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से क्वाड की बैठक में मुलाकात करेंगे। मार्च महीने में वर्चुअल तरीके से क्वाड के शीर्ष नेताओं की बैठक हो चुकी है। पीएम मोदी ने दौरे के पहले दिन पांच कंपनियों के सीईओज, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की थी।
[ad_2]
Source link